गुजरात का जामनगर और नोखा का तिरूपति नगर सुर्खियों में है। वजह है- दोनों जगहों पर आयोजित प्री वेडिंग पार्टी। जामनगर में मुकेश अंबानी अपने बेटे की प्री वेडिंग पार्टी दे रहे हैं तो इधर नोखा में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर के पोते की प्री वेडिंग पार्टी। कॉमन बात यह रही कि इन दोनों ने ही दिल खोलकर हज़ारों लोगों को आमंत्रित किया। अंबानी के लिये ये कोई बड़ी बात नहीं होगी लेकिन झंवर के लिये बड़ी बात है। जिन्होंने अपने पौते की प्री वेडिंग पार्टी में पूरे नगर और गांव-गांव को ही न्योत दिये। वैसे, भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही नगर या गांव को न्योतने की परंपरा रही है। आज भी कई विशेष अवसरों पर गांव के गांव जिमाए जाते हैं। झंवर के लिये पौते की शादी से बड़ा क्या विशेष अवसर होगा?
मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत और राधिका की प्री वेडिंग पार्टी में जाम नगर रिलायंस टाउनशिप के आसपास के 20 गांवों के 60 हजार लोगों को आमंत्रित किया, तो वहीं कन्हैया लाल झंवर ने नोखा शहर और आस-पास के गांवों से अनुमानित 40 हजार लोगों को आमंत्रित किया। जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका ने खुद ग्रामीणों को खाना परोसा, वहीं तिरूपति नगर में झंवर परिवार आगंतुकों के अभिवादन में खड़ा रहा। झंवर परिवार पिछले एक महीने से प्री लोगों को आमंत्रित करने में लगे रहे थे। विनय के दादा कन्हैया लाल झंवर ने एक-एक व्यक्तिगत रूप से फोन किया, वहीं पिता नारायण झंवर ने नोखा के सभी वार्डों में घर-घर जाकर निमंत्रण दिये।
आपको बता दें कि 29 फरवरी को नोखा में आयोजित यह आयोजन ख़ूब चर्चाएं बटोर रहा है। हुजूम का हुजूम खाने के पंडाल में शादी के भोज का आनंद लेते रहे। इसे महाराज गंगा सिंह के काल के बाद भोज का बड़ा आयोजन माना जा रहा है। जिसमें झंवर खुद लोगों का अभिवादन करते दिखाई दिये। भले ही मुकेश अंबानी जामनगर में भव्य प्री वेडिंग पार्टी से सुर्खियों में हो लेकिन ख़ुशियों को सेलिब्रेट करने में झंवर अंबानी को भी टक्कर देते दिख रहे हैं।