किशमीदेसर में वर्षा जल निकासी की समस्या के मुद्दे पर आपके ‘ख़बर अपडेट’ की जीत हुई। क़रीब 15 दिनों से चल रहा ‘किशमीदेसर बचाओ संघर्ष समिति’ का धरना आज आख़िरकार समाप्त हो गया। भाजपा नेता गुमान सिंह और निगम आयुक्त अशोक आशिंद के लिखित आश्वासन के बाद आख़िरकार धरनार्थी मान गये। इस शर्त पर कि जल्द से जल्द जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर के जल निकासी मद में 100 करोड़ की राशि दिलाई है। राज्य सरकार की ओर से 100 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति में ड्रेनेज की डीपीआर में किशमीदेसर को शामिल किया जाएगा। मंत्री के प्रतिनिधि भाजपा नेता गुमान सिंह के प्रयासों से इसका सुखद पटाक्षेप किया गया है। (यहां क्लिक करके आप गुमान सिंह की वीडियो बाइट सुन सकते हैं।)
मित्रो ! आपको बता दें कि जनहित का यह मुद्दा ख़बर अपडेट ने ही उठाया था और सिलसिलेवार तरीक़े से इस पर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा था। यह मुद्दा इतना गर्माया कि हमें केंद्रीय मंत्री की नाराज़गी का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन…अंततोगत्वा ‘सत्यमेव जयते’। हमने जिस अहम मुद्दे पर काम किया, उसकी परिणीति में जनता का भला हो, इससे सुकूनभरी बात हमारे लिये और क्या ही होगी। मान-अपमान, शोभा-शाबासी.. सब बाद में। वैसे, बीकानेर में जल निकासी मद में 100 करोड़ की राशि दिलाने के लिये हम मंत्री जी की भी सराहना करते हैं। 100 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति में ड्रेनेज की डीपीआर में अपने पैतृक गांव किशमीदेसर को शामिल करने पर तो और भी ज़्यादा सराहना करते हैं। मंत्री जी ! देर आए, मगर दुरुस्त आए।
बहरहाल, मित्रो ! आख़िर में हम आप सबका भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। हमें हिम्मत देने वाले देशभर के पत्रकार बंधुओं का भी तहेदिल से शुक्रिया। विज्ञापनों की अंधाधुंध दौड़ में आप जनता का प्रोत्साहन, समर्थन और साथ ही तो हमारी असली कमाई है। जो हमें विज्ञापनरहित पत्रकारिता कराते हुए आपकी आवाज़ बनने का हौसला देती है। बड़ी ताक़तों से टकराने और उन्हें नज़रअंदाज करने का हुनर सिखाती है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी जनहित के मुद्दों पर हमेशा आपके साथ रहेंगे। आपका प्यार और विश्वास ही हमारी ताक़त है। आख़िर आप ही से तो है- यह लोकतंत्र।
आपका सुमित शर्मा
संपादक, ख़बर अपडेट
Congratulations for being able to do something for your own people