राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘बिणजारो’ की जयपुर की कई जगहों पर शूटिंग की गई। इस दौरान हवामहल, जलमहल और आमेर समेत कई प्रमुख धरोहर के दृश्य फिल्माये गये। इस डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग में उन लोगों को शामिल किया गया, जो किसी न किसी तरह से अपनी विधा के जरिये राजस्थानी भाषा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से मरू कोकिला सीमा मिश्रा, राजस्थानी भाषा युवा समिति अध्यक्ष राजवीर चालकोई, व्यंग्यकार सपंत सरल, वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज, लोक कलाकार शेरा खान, सुशील शर्मा और बाल कलाकार जीयाना जैसे नाम शामिल हैं।
आपको बता दें कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘बिणजारो’ राजस्थानी भाषा के महत्व और मान्यता पर आधारित है। जिसमें वरिष्ठ कवि नागराज शर्मा भी जुड़े हुए हैं। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन अरविन्द चौधरी कर रहे हैं। उनकी टीम में शिवम, रोहित और वीरेन्द्र समेत उनके कई साथी शामिल हैं।
डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक अरविन्द चौधरी ने बताया कि “हमारी टीम लंबे समय से इस पर काम कर रही है। राजस्थानी भाषा के महत्व को समझाने वाली यह फिल्म बड़े स्तर पर रिलीज की जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि यह फिल्म जन-जन तक पहुंचे ताकि राजस्थान की जनता को अपनी भाषा का महत्व अच्छी तरह से समझ आ सके।”