News बीकानेर

‘यूट्यूब वर्कशॉप’ के लिये 27 सितंबर तक किये जा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

29 सितंबर यानी इस रविवार को बीकानेर में ‘यूट्यूब वर्कशॉप’ का आयोजन किया जा रहा है। सक्सेस टॉक्स और आर. जे. रोहित की ओर से आयोजित इस वर्कशॉप का टॉपिक ‘यूट्यूब चैनल से रुपये कैसे कमायें?’ रखा गया है। जिसमें यूट्यूब एक्सपर्ट- सुमित शर्मा प्रतिभागियों को यूट्यूब चैनल से रुपये कमाने, रीच बढ़ाने और बिजनेस बढ़ाने के टिप्स सिखायेंगे। साथ ही, यूट्यूब एल्गोरिथम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे। प्रतिभागियों उत्साह को देखते हुए अब इसकी रजिस्ट्रेशन की तारीख 27 सितंबर कर दी गई है। प्रतिभागी यहां CLICK करके गूगल फॉर्म पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इस वर्कशॉप को लेकर आर.जे. रोहित का कहना है कि “बीकानेर के यूथ को स्किल डेवलेपमेंट के नये विषयों को लेकर ज्यादा मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। स्किल डेवलेपमेंट की दिशा में कुछ नया करने की कोशिश में ही हम इस यूट्यूब वर्कशॉप का आयोजन कर रहे हैं। हम बीकानेर में यूट्यूब पर 2 वर्कशॉप सफलतापूर्वक आयोजित कर चुके हैं। यह हमारी तीसरी वर्कशॉप है, जिसे लेकर शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। आने वाले दिनों में हम अन्य विषयों पर भी ऐसी वर्कशॉप्स का आयोजन करेंगे, ताकि बीकानेर के यूथ के स्किल डेवलेपमेंट में इजाफा हो सके।”

रविवार को उत्सव रेस्ट्रो के कॉन्फ्रेंस रूम में होने वाली यह वर्कशॉप सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। जिसकी रजिस्ट्रेशन फीस 1499 /- रुपये रखी गई है। ज़्यादा जानकारी के लिये +91-93524 85814 पर व्हाट्स एप कर सकते हैं। इस वर्कशॉप के आयोजन में द्वार इंटीरियर, ऑप्टिका आई वियर, उत्सव रेस्ट्रोरेंट, रामपुरिया जैन कॉलेज, रॉबिन हुड आर्मी, ख़बर अपडेट न्यूज पोर्टल, शगुन प्रॉडक्शन, ख़बर 21 न्यूज़ पोर्टल, और परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी सहयोगी हैं। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन आर. जे. रोहित कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *