विमर्श Blog

मुख्यमंत्री जी ! बीकानेर की तकलीफें भी समझते जाइए

पश्चिमी राजस्थान की लाइफलाइन इंदिरा गांधी नहर जर्जर हो रही है। इस नहर का सकल राष्ट्रीय कृषि उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान है। इतना नहीं, नहर के चलते रोजगार, उद्योग धंधे और कृषि विस्तार की रिपोर्ट आप जानेंगे तो जर्जर होती नहर की अहमियत पता चलेगी। आप नहर की दशा सुधारने के तुरंत उपाय करें। पशुपालन इलाके का मुख्य धंधा रहा है। पशुधन अर्थतंत्र की रीढ़ रहा है, जो कई वजहों से टूटता जा रहा है। इनके संरक्षण और संवर्धन की नीति को प्रभावी बनाई जानी चाहिये। चारागाह, गोचर,ओरण, जोहड़ पायतन का महत्व पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में कितना है, इसका जिक्र करने की ज़रुरत नहीं है। इन सबका भी संरक्षण कीजिए।

बीकानेर खाद्य प्रसंस्करण, जिप्सम, ऊन उद्योग का क्षेत्र रहा है। आपने सत्ता संभाली है। इन सेक्टर में सुधार के उपाय कीजिए। इंफ्रास्ट्रक्चर, गैस पाइप लाइन, सुखा बंदरगाह, मेगा फूड पार्क, एजुकेशन हब, खनिज आधारित उद्योग और गो उद्यमिता के विकास की इस क्षेत्र में विपुल संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र का समग्र विकास कैसे हो, इस पर भी फीडबैक लेते जाइए।

संकल्प यात्रा तो योजना का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने और साथ ही भाजपा पार्टी की प्रचार नीति का हिस्सा है, ये तो करिए लेकिन जन समस्याओं पर भी ध्यान दीजिए। बीकानेर में जल मिशन घोटाले में क्या हुआ, यह तो जांच का विषय है लेकिन घटिया पाइप लाइनें बिछाने से जहां भी डाली है, वहां पाइप लाइनें टूट रही है। इससे सड़कें बदतर हो रही है।

बीकानेर में रानी बाजार में अंडर ब्रिज के अधूरे और तकनीकी खामियों की जांच करवा दीजिए। गोगागेट से भीनासर नाके तक 11 करोड़ की सड़क बनाने, बीकानेर में सिवरेज प्रोजेक्ट और विकास कार्यों की उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाएं। मोहता सराय के रास्ते वाले चौराहे और सर्किल का निर्माण करवाएं। बीकानेर प्रशासन तो लकीर का फकीर बना हुआ है। संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दें। पार्टी और नेताओं की बात छोड़ें, तभी जनता के हित को ध्यान में रखकर आपका बीकानेर आना सार्थक हो सकेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *