बीकानेर

राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौक़े पर भीनासर में कार्यक्रम

आख़िरकार 500 सालों की प्रतीक्षा पूरी हो गई। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान राम के बाल्यरूप ‘राम लला’ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हो गई। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान से और अभिजीत मुहूर्त में पूजा की। दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट के बीच मूर्ति की प्राण -प्रतिष्ठा शुरू की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन भी दिया। उन्होंने कहा कि “राम मंदिर में भगवान राम के आने में 500 साल का वक्त लगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं प्रभु राम से क्षमा भी मांग रहा हूं। लेकिन ये दिन ये पल अब हजारों सालों तक याद किया जाएगा।

राममंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। राजस्थान के बीकानेर में भी जगह-जगह आयोजन किये गये। यहां के भीनासर के मालू धोरा पर भी 2 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसे लेकर यहां के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। जहां रविवार को सुंदरकांड का पाठ का आयोजन रखा गया, वहीं आज शाम को प्रसाद और 1100 दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम रखा गया है।

भीनासर निवासी देवकिशन गहलोत ने बताया कि “यह भक्तिमय आयोजन मालू धोरा में राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रखा गया है। आज का यह दिन पूरे देश के लिये ख़ुशी का दिन है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि 500 सालों बाद हमें यह अवसर संजोने का मौका मिला है। ऐसे में हम मौहल्लेवासियों ने मिलकर इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।”

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *