विमर्श – गोदारा जी ! ये बैठकें कहीं निरर्थक न चली जाएं

बीकानेर। राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में सुधार और बेहतरीन व्यवस्था के लिए डाक्टर्स की मिटिंग ली और सुधार के निर्देश दिए। इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में बीडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी के जिले में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट्स और कार्यों की समीक्षा बैठक ली थी। वैसे तो राजस्थान सरकार ने समीक्षा बैठकों के लिए बीकानेर में प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को नियुक्त कर रखा है जो राजस्थान सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री भी है। फिर भी सुमित गोदारा समीक्षा बैठकें लेकर अपने क्षेत्र के नागरिकों को बेहतरीन सुविधाएं देना चाहते हैं। उनकी पीड़ा सही है कि बीकानेर के आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही है। विकास के कामों में विभागों के अफसर रूचि नहीं ले रहे हैं। दो वर्षों में अपने विधानसभा क्षेत्र लूणकरनसर में विकास की गंगा बहाने के बाद अब वे बीकानेर के विकास की चिन्ता कर रहे है। यह एक अच्छे जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी भी है। ऐसे नेता क्षेत्र की जनता के लिए सौभाग्य की बात भी है।
इन दोनों समीक्षा बैठकों में गोदारा के निर्देशों से जो तस्वीर बनी है वे यह है कि सुपर स्पेशलिटी ब्लाक की सेवाएं संतोषजनक नहीं है। वहीं बीडीए, निगम और पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग ठीक से नहीं हो पा रही है। इसके लिए गोदारा ने निर्देश दिए कि इन विभागों के कामों को अधिकारी समय पर पूरा करें हर सप्ताह या पखवाड़े में मॉनिटरिंग करें। ये दोनों बैठकें प्रभारी मंत्री की कार्य दक्षता पर भी सवाल खड़ा करती है। साथ ही वे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मेंत्री के रूप में कितने विफल है ये दर्शाती है। मतबल सरकार की कार्य व्यवस्था कितनी सार्थक है?
अब बकौल गोदारा जनवरी के आखिर तक बीडीए 3-4 नई कॉलोनी लेकर आएगा। बीडीए कार्मिकों को नई कॉलोनियों का इंचार्ज बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बीकानेर में जयपुर के सेंट्रलौर पार्क की तर्ज पर कबीर वाटिका बनाई जा रही है। गोदारा ने घोषणा कि है कि अगले दो-तीन महीनों में 20 इलेक्ट्रिक सिटी बसें आएगी।। कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी को लेकर बॉक्स कास्टिंग का कार्य शुरू होने कि उन्होंने शुभ सूचना भी दी है।
यह भी कह दिया है कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में एक महीने में सुधार नजर आएगा, यह अच्छी बात है। चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री भी पीबीएम आकर गए थे। वे ज्यादा कुछ सुधार कर नहीं पाए। अब गोदारा के मुताबिक पीबीएम के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 24 घंटे एमआरआई और सिटी स्कैन होगी। और तो और सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में सभी विभागों ओपीडी सातों दिन खुलेगी। चिकित्सकों की कमी को देखते हुए यह शायद राजस्थान में सबसे बेहतरीन व्यवस्था बीकानेर में ही हो सकेगी। 12 करोड़ की स्टॉक यूनिट में लगेगी न्यूरो कैथ लैब, लकवा मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। किडनी ट्रांसप्लांट भी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में शुरू किया जाएगा। वहीं 4.5 करोड़ की लागत से नेफ्रोलॉजी बिल्डिंग का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। ये सब काम बीकानेर के लोगों को शुकुन देने वाले हैं।
गोदारा जी। पहले भी बीकानेर में मेगा फूड पार्क लाने, सेन्ट्रल एग्रीकल्चर यूनिर्वसिटी बनाने, सूखा बंदरगाह, राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने, कोटगेट क्रासिंग पर एलिवेटेड रोड बनाने, गैस पाइप लाइन लगाने, जिप्सम हब बनाने, हाई कोर्ट की बैंच शुरू करने समेत कई बातें सार्वजनिक मंचों से की जा चुकी है। जनता को आश्वासन दिए गए और वादे भी किए गए। परिणाम सिफर रहा। अब आप भी देखें ले…? ये मिटिंगें और बातें निरर्थक नहीं चली जाएं।

गोदारा जी highlight but result 0.
30-40i दिन पहले i gave application about कोचर सर्कल गंगाशहर रोडओर मुख्य high way पट्टेोपेड़ा के सामने, रोड डिवाइडर तौडकर बनाये जानलेवाअवेध रोडकट बन्द करने बाबत।
राजस्थान के इतिहास की पहली राज्य सरकार ,जिसके शासन को कौई भी विभाग का अधिकारी तव्वजो नही दे रहा।
अवैध रोडकट आज भी सीना ताने चैलेंज कर रहा है।
गोदारा जी व कलेक्टर,SP,BDA,MLA सिद्धी बाईसा कौ LOCATION मय फोटो दिया गया था।