आज पत्रकारिता की कैसी दशा हो चुकी है, यह लिखते समय एक गहरी चिंता हो रही है। यही चिंता काफी अर्से से देश-प्रदेश के कई संजीदा पत्रकारों को भी हो रही है। हम सब चाहते हैं कि येन-केन प्रकारेण पत्रकारिता के एथिक्स बचे रहें, लेकिन आज के बिगड़ते दौर में यह कैसे मुमकिन हो सकेगा? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिये ‘जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म, फ्रीडम फॉर जर्नलिज्म ऑर्गेनाइजेशन’ जयपुर में 18 दिसंबर को 11 बजे एक आयोजन कर रहा है। जिसमें प्रदेश के कई संजीदा पत्रकार शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य यही होगा कि-
–संजीदा पत्रकारों को एक मंच पर लाकर.. पत्रकारों के गिरते मूल्यों को बचाया जाये।
-पत्रकारों के साझा प्रयासों से पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना की जाये।
-जर्नलिज्म एथिक्स और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की तरफ सबका ध्यान आकर्षित करना।
-सब मिलकर पत्रकारिता की साख को बनाए रखें। पत्रकारिता में आई विसंगतियों को दूर करें।
-दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में पत्रकार.. पत्रकारिता धर्म के प्रति अपने कर्तव्य समझें।
-पत्रकार.. पत्रकारिता के धर्म को निभाये, न कि पत्रकारिता की आड़ में इसकी साख को गिराए।
इस आयोजन में इन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। विचारार्थ बिंदु इस प्रकार हैं-
- जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म की सोच रखने वाले ही पत्रकार हों।
- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगने वाले अंकुशों का विरोध हो।
- मूल्यपरक पत्रकारिता के कार्यों को प्रभावी बनाया जाए।
- गैर-पत्रकार लोगों द्वारा पत्रकारिता की साख से खिलवाड़ को रोका जाए।
- सरकार के स्तर पर पत्रकारों को संबल, सुरक्षा और सम्मान मिले।
- हम एक-दूसरे को आगे बढ़ाएं, सहयोग दें, सम्मान दें और संवाद करें।
- मूल्यपरक पत्रकारिता पर समय-समय पर संवाद कार्यक्रम रखे जाएं।
- विज्ञापन रहित पत्रकारिता के मॉडल्स, मीडिया राइट्स पर चर्चा हो।
- मीडिया की विभिन्न विधाओं पर समय-समय पर कार्यशालाएं हों।
- समाज में सकारात्मकता फैलाने वाली पत्रकारिता की दिशा में काम हो।
पत्रकार बंधुओं ! हम सब मिलकर इन सभी बिंदुओं पर चिन्तन करेंगे। साथ ही, प्रस्तावित मीटिंग में संगठन का प्रारूप और कार्य प्रणाली तय की जानी है। ध्यान रहे कि इस संगठन में न तो किसी गुट, विचारधारा या व्यक्ति विशेष का कोई महत्व है और न ही कोई छिपा हुआ एजेंडा है। इसका उद्देश्य- पत्रकारिता के मूल्यों की जग-बुझ करती लौ को प्रकाशमान रखना है। ..और इतना बड़ा काम कोई अकेला व्यक्ति कतई नहीं कर सकता। हमें मिलकर एक-दूसरे के हाथ थामने होंगे। आख़िर यह हमारी जिम्मेदारी है। आइये, मिलकर नई अलख जगाते हैं।
स्थानः सरस डेयरी पार्लर, महावीर हॉस्पिटल के पास, जेकेके मार्ग, जयपुर।
दिनांक : 18 दिसंबर 2024, समय : सुबह 11 बजे