बीकानेर के श्रीरामशरणम् में 25 जनवरी को एक दिवसीय खुला साधना-सत्संग का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पवनपुरी स्थित श्रीरामशरणम् के पास रखा जाएगा। अमृतवाणी संकीर्तन एवं प्रवचन- दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक होगा। अमृतवाणी संकीर्तन एवं प्रवचन के बाद शाम 4 बजे से ‘नाम दीक्षा’ का कार्यक्रम होगा, जिसमें राम नाम दीक्षा दी जाएगी। सत्संग नियत समय पर शुरू होगा। इस धार्मिक और पावन कार्यक्रम में आप सभी सपरिवार आमंत्रित हैं। समय से 15 मिनट पहले आना होगा।
श्रीरामशरणम् में खुला साधना सत्संग, अमृतवाणी संकीर्तन और प्रवचन संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद जी महाराज, पूज्यपाद श्री प्रेमजी महाराज एवं परम श्रद्धेय डॉ. विश्वामित्र जी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से उनके सूक्ष्म सान्निध्य में पतित पवन राम नाम से विधिवत संबंध स्थापित करने हेतु आयोजित किया जा रहा हैं।