रविवार को बीकानेर के उत्सव रेस्टोरेंट के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘यूट्यूब वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया। शगुन प्रॉडक्शन और आर. जे. रोहित द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का विषय ‘यूट्यूब से रुपये कैसे कमायें?’ रखा गया था। 6 घंटे की यह वर्कशॉप कुल चार सेशन में पूरी हुई। जिसमें कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर एक्सपर्ट सुमित शर्मा से पीपीटी प्रजेंटेशन से ‘यूट्यूब चैनल शुरु करने से लेकर सफल यूट्यूबर’ बनने की यात्रा को बारीक़ी से समझा।
बीकानेर में पहली बार आयोजित इस प्रोफेशनल वर्कशॉप को लेकर ख़ासा उत्साह देखा गया। इसमें बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, खाजूवाला, श्रीकोलायत और गाढ़वाला समेत कई बाहरी कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इसमें 18 साल से 65 साल तक के प्रतिभागियों ने शिरकत की। आख़िरी सेशन सवाल-जवाब पर आधारित रहा। जिसमें एक्सपर्ट द्वारा कैंडिडेट्स के चैनल्स को एनालिसिस करके उनकी ग्रोथ के टिप्स भी दिये गये।
अतिथियों के तौर पर आरपीएस ऑफिसर मानाराम गर्ग (डीवाईएसपी साइबर क्राइम), गोविंद व्यास (इंस्पेक्टर, साइबर क्राइम), शिवकुमार शर्मा (साइबर विशेषज्ञ) और चंद्रकला ब्रोकिंग के निदेशक सुमति सुराणा ने शिरकत की। जिन्होंने सभी कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आख़िर में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने साइबर क्राइम अवेयरनेस के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को जागरुक किया। वहीं, प्रतिभागियों के तौर पर आई नारी शक्ति ने स्पीकर- सुमित शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
आपको बता दें कि इस वर्कशॉप के आयोजन में उत्सव रेस्ट्रोरेंट, ख़बर 21 न्यूज़ पोर्टल, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी और ख़बर अपडेट न्यूज़ पोर्टल सहयोगी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज पारीक, विकास शर्मा, मनीष अग्रवाल, पिंटू शर्मा, कैलाश राठौड़, दीपक और किशोर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन आर. जे. रोहित ने किया। रोहित ने बताया कि “बीकानेर में इस वर्कशॉप के लिये हमने 35 सीट्स रखी थीं लेकिन हमारे पास क़रीब 250 लोगों की क्वेरीज आई थी। कैंडिडेट्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए हम कुछ हफ्तों बाद ऐसी वर्कशॉप का फिर से आयोजन करेंगे।”