Success Talks : सरपंच Shyam Sundar Paliwal ने Piplantri को दुनिया का सबसे सुंदर गांव बना दिया
राजस्थान के राजसमंद का पिपलांत्री गांव, जहां दुनिया की सबसे बड़ी संगमरमर की खानें हैं. यहां पर सैकड़ों फीट खुदाई होने के चलते पेड़ खत्म हो गये, जंगल खत्म हो गये, जमीन में वाटर लेवल 900 फीट नीचे चला गया। उजाड़-बिगाड़ का आलम यह था कि इस गांव में कोई बसना नहीं चाहता था. इसी दौरान श्याम सुंदर पालीवाल इस गांव के सरपंच बनते हैं. और उनके साथ एक ऐसी दुखद घटना घटती है, कि उनका दिल जार-जार रो पड़ता है. फिर श्याम सुंदर वो ठानते हैं, जो इस गांव के इतिहास में कभी नहीं हुआ. कुछ ही बरसों में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वो गांव दुनिया का सबसे सुंदर गांव बन गया, पूरे गांव में 5 लाख पेड़ों से हरा-भरा हो गया. जमीन में वाटर लेवल 50 फीट पर आ गया. पर्यावरण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिये साल 2021 में भारत सरकार ने श्याम सुंदर पालीवाल को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। इस तरह श्याम सुंदर ने साबित कर दिया कि एक इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता।
श्याम सुंदर पालीवाल की सक्सेस टॉक में जानेंगे कि-
आख़िर उनके साथ ऐसा क्या हुआ था, जिसने उनके जीवन की दिशा बदल दी?
उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा कहां से मिली?
आइये सुनते हैं श्यामसुंदर पालीवाल की कहानी, ख़ुद उन्हीं की जुबानी। इस Video Link पर क्लिक करके आप पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल की कहानी सुन सकते हैं- https://youtu.be/qUWFA7zfRmc?si=CUiYs4NH34vG-8Oq