सक्सेस टॉक्स में रीयल हीरोज ने सुनाई अपनी कहानियां

खबर अपडेट मीडिया हाउस और जीत यूनिवर्स के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पॉजीटिव जर्नलिज्म प्रोग्राम- ‘सक्सेस टॉक्स’ का आयोजन किया गया। जीत यूनिवर्स में आयोजित इस कार्यक्रम में आईएएस ऑफिसर नीरज के. पवन, लोक गायिका मधु भाट और सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह राठौड़ ने अपनी संघर्षों से भरी जीवन यात्रा से ऑडियंस को मोटिवेट किया।

यह कार्यक्रम दो सत्र में रखा गया था। जिसमें पहले सत्र में इन तीनों रीयल लाइफ हीरोज ने अपनी कहानी सुनाई और दूसरे यानी इंटरेक्शन सेशन में तीनों वक्ताओं ने ऑडियंस के सवालों के जवाब दिये। जोधपुर में रीयल लाइफ हीरोज की टॉक्स पर आधारित यह पहला कार्यक्रम था।

सक्सेस टॉक्स के फाउंडर सुमित शर्मा बताया कि “सक्सेस टॉक्स का उद्देश्य है कि देश के रीयल लाइफ हिरोज की कहानियों से लोगों को प्रेरित किया जाए। ऐसे लोगों को मंच दिया जाए जो जीरो से हीरो बने हो। जिनकी कहानियों में संघर्ष से सफलता का सफर हो। जोधपुर में सक्सेस टॉक्स का यह पहला आयोजन है। आने वाले समय में हम देश के अन्य शहरों में भी सक्सेस टॉक आयोजित करेंगे। वहां भी हम ऐसे ही लोगों को मंच देंगे, जिन्होंने संघर्षों से लड़ते हुए शून्य से शिखर की यात्रा तय की हो।

वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने बताया कि “डिजिटल मीडिया सूचना के साथ एक कदम आगे बढ़कर विश्लेषण और आकलन करने तक अपडेट करता है। डिजिटल मीडिया निष्पक्ष और शोध पूर्ण समाचार देकर पत्रकारिता के खोये मूल्यों की स्थापना कर सकता है।”

जीत यूनिवर्स के शिव जोशी ने कहा कि “जोधपुर की जीत यूनिवर्स में सक्सेस टॉक्स का यह पहला आयोजन है। यह आयोजन दिशाबोधक हो सकता है। इन प्रेरणास्पद कहानियों से युवा पीढ़ी को नई दिशा मिलेगी।”

इस कार्यक्रम में जीत यूनिवर्स के छात्रों, फैकल्टीज और जोधपुर, बीकानेर, नोएडा से आए प्रबुद्धजन ने हिस्सा लिया। तीनों स्पीकर्स, राजस्थान उच्च न्यायालय के महाअधिवक्ता श्याम लधरेचा, प्रधान कन्हैया लाल सियाग, भारती शर्मा समेत कई अतिथियों ने सक्सेस टॉक्स प्लेटफॉर्म की तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन- किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टूडेंट काउंसिल की टीमों का पूरा सहयोग रहा।

2 thoughts on “सक्सेस टॉक्स में रीयल हीरोज ने सुनाई अपनी कहानियां

  1. समाज और राष्ट्रहित में किये जा रहे हैं यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है।
    सक्सेस टॉक के माध्यम से लोगों को प्रेरणा मिलती है प्रगति पथ प्रशस्त होता है

  2. “Success Talks” समाज का एसा मंच है जिसमे एसे लोगो को लाया जाता है, जिन्होने अपने जीवन में संघर्षों की सवारी करके सफलता की रेस जीतकर असली हीरो बने हो, एसे हीरो को इस मंच पर आकर जब अपनी कहानी बताते है तो हमारी नकारात्मक ऊर्जा का विघटन होकर सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तन हो जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *