25 जुलाई से लालेश्वर महादेव मंदिर में ‘शिव महापुराण कथा’ का आयोजन

बीकानेर। शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘शिव महापुराण कथा’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कथा का वाचन आचार्य राजेंद्र जोशी करेंगे। इस दौरान स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज का सान्निध्य रहेगा। कथा का समय हर दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। बुधवार को इस आयोजन के बैनर का लोकार्पण किया गया। जिसमें स्वामी विमर्शानंद गिरि, आचार्य राजेंद्र जोशी, वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा समेत अन्य श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि ‘शिव महापुराण कथा’ को लेकर श्रद्धालुओं में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं के लिये नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था भी की है, जो कि नागणेजी मंदिर से कथा स्थल तक रखी गई है। इच्छुक श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।