बीकानेर में 14 जुलाई (रविवार) को ‘स्किल डेवलेपमेंट मूवमेंट’ के अंतर्गत दूसरी ‘यूट्यूब वर्कशॉप’ का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें यूट्यूब एक्सपर्ट- सुमित शर्मा ‘यूट्यूब बेसिक से लेकर उसकी एल्गोरिथम’ तक के सभी बिंदुओं को विस्तार से समझाएंगे। हालांकि इस बार भी इसका विषय ‘यूट्यूब चैनल से रुपये कैसे कमायें?’ ही रखा गया है। लेकिन ये वर्कशॉप.. कई मायनों में पिछली वर्कशॉप से अलग होगी। इसमें ऐसे कई और टॉपिक्स जोड़े गये हैं, जो पिछली वर्कशॉप में नहीं थे। वर्कशॉप का आयोजन आरजे रोहित और सक्सेस टॉक्स द्वारा किया जा रहा है।
ये वर्कशॉप उत्सव रेस्ट्रो के कॉन्फ्रेंस रूम में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। वर्कशॉप में 30 सीटें और फीस 1499 /- रुपये रखी गई है। रजिस्ट्रेशन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर किया जाएगा। प्रतिभागी गूगल फॉर्म (नीचे) के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिये +91-93524 85814 पर व्हाट्स एप कर सकते हैं। इस वर्कशॉप के आयोजन में सूरज बालबाड़ी स्कूल, उत्सव रेस्ट्रो, लुक्स ब्यूटी पार्लर, ख़बर अपडेट, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी, ख़बर 21, बीकाणा वीरा केंद्र और शगुन प्रॉडक्शन सहयोगी हैं। कार्यक्रम का संयोजन आर. जे. रोहित कर रहे हैं।
आपको बता दें कि क़रीब महीनेभर पहले रोहित-सुमित ने बीकानेर में यूट्यूब की पहली वर्कशॉप का आयोजन किया था। जिसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। इसके कुछ ही दिन बाद से दूसरी वर्कशॉप भी जल्द ही करवाने की मांग होने लगी थी। सुमित शर्मा नोएडा में रहते हुए कई सालों से डिजिटल क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने कई शहरों में अब तक क़रीब 30+ वर्कशॉप्स की हैं। बीकानेर में होने जा रही उनकी दूसरी वर्कशॉप को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।
इस गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं- https://forms.gle/WEQsZWs8vdvWzNGQ7