आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के 10 वर्ष पूरे, पीसी में किसने क्या कहा?

बीकानेर। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी की स्थापना को 10 साल हो चुके हैं। इस मौक़े पर आज यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें वाइस चेयरमैन के. के. बजाज और प्रेसिडेंट प्रो. राकेश भार्गव ने पत्रकारों विवि की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

वाइस चेयरमैन के. के. बजाज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “बीकानेर में साल 2015 में आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी। 86 एकड़ में बनी यह विश्वविद्यालय स्व. जगन्नाथ बजाज की सोच का परिणाम है, जिनका उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े समुदायों का उत्थान करना था। आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी यूनिवर्सिवटी ने सिर्फ 10 सालों में NAAC से ‘A’ ग्रेड प्राप्त कर लिया है। हमारे विश्वविद्यालय के विधि कार्यक्रम.. बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर कार्यक्रम.. ICAR द्वारा अनुमोदित हैं।”

बजाज ने आगे बताया कि “हमारी यूनिवर्सिटी विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, विधि और कला में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट करवाती है। साथ ही, भारतीय ज्ञान परंपरा (IKS) पर आधारित 25 वैल्यू एडेड कोर्स करवाये जाते हैं।“

इसी तरह प्रेसिडेंट प्रो. राकेश भार्गव ने विश्वविद्यालय की सामाजिक सरोकार और भविष्य की योजनाओं पर बात की। उन्होंने बताया कि “हमने उन्नत भारत अभियान के तहत 5 गाँव गोद लिये हैं। साथ ही लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से मुफ्त विधिक सहायता भी देते हैं। इसके अलावा अनुसंधान के क्षेत्र में 800+ शोध पत्र, 31 पेटेंट और 72 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय MoUs किये हैं। भविष्य में यह विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन, ITEP कार्यक्रम करवाने की दिशा में कार्य करेगा। हमने हमारे विद्यार्थियों के लिये Deloitte, TCS, Infosys, Wipro और HDFC Bank जैसी कंपनियों में अवसर सुनिश्चित किए हैं।“

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनिवर्सिटी के 10 सालों का लेखा-जोखा पत्रकारों के साथ साझा किया गया। विश्वविद्यालय की सामाजिक और शैक्षणिक जिम्मेदारी के बारे में खुलकर बातचीत की गई।