Uncategorized News

दूसरी ‘यूट्यूब वर्कशॉप’ के लिये 10 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेशन

बीकानेर में ‘स्किल डेवलेपमेंट मूवमेंट’ के अंतर्गत 14 जुलाई को दूसरी ‘यूट्यूब वर्कशॉप’ होने जा रही है। जिसका विषय ‘यूट्यूब चैनल से रुपये कैसे कमायें?’ रखा गया है। ये वर्कशॉप पिछली यूट्यूब वर्कशॉप से कई मायनों में अलग होगी। इस बार इसमें कई और नए टॉपिक्स जोड़े गये हैं। वर्कशॉप में यूट्यूब एक्सपर्ट- सुमित शर्मा ‘यूट्यूब बेसिक से लेकर उसकी एल्गोरिथम’ को विस्तार से समझाएंगे। इसमें आवेदन की आख़िरी तारीख़ 10 जुलाई रखी गई है। रजिस्ट्रेशन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस वर्कशॉप का आयोजन आरजे रोहित और सक्सेस टॉक्स के सुमित शर्मा द्वारा किया जा रहा है। जिसमें चंद्रकला ब्रोकिंग, द बिट्स क्लासेस, लुक्स ब्यूटी पार्लर, हिमानी ऑप्टिकल, श्री सूरज बालबाड़ी स्कूल, उत्सव रेस्टोरेंट, ख़बर अपडेट, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी, ख़बर 21, बीकाणा वीरा केंद्र और शगुन प्रॉडक्शन सहयोगी हैं। कार्यक्रम का संयोजन आर. जे. रोहित कर रहे हैं। वर्कशॉप से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिये +91-93524 85814 पर व्हाट्स एप कर सकते हैं।

बीकानेर में होने जा रही इस दूसरी वर्कशॉप को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह देखा जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति इस गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *