Uncategorized #PositivePatrakarita Success Talks

‘सक्सेस टॉक्स’ में रीयल हिरोज ने सुनाई अपनी कहानियां

बीकानेर। रविवार को बीकानेर के रविंद्र रंगमंच में ख़बर अपडेट द्वारा पॉजीटिव जर्नलिज्म प्रोग्राम- ‘सक्सेस टॉक्स’ का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के 3 वक्ताओं- पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल, बीबीसी न्यूज की सीनियर जर्नलिस्ट सारिका सिंह और युवा मोटिवेशन रोशन नागर ने अपनी संघर्षों से भरी जीवन यात्रा से ऑडियंस को मोटिवेट किया। यह कार्यक्रम दो सेशंस में रखा गया था। जिसमें पहले सेशन में इन तीनों रीयल लाइफ हिरोज ने अपनी कहानी सुनाई और दूसरे सेशन में इंटरव्यू और सवाल-जवाब से ऑडियंस के साथ इंटरेक्शन रखा गया। बीकानेर में रीयल लाइफ हिरोज की टॉक्स पर आधारित यह पहला कार्यक्रम था। इसे लेकर ऑडियंस में ग़ज़ब का उत्साह देखा गया। खचाखच भरे रविंद्र रंगमंच में इस कार्यक्रम के दौरान ऐसे कई मौक़े आए जब संघर्षों से शिखर तक पहुंचे इन स्पीकर्स की कहानियों ने लोगों को इमोशनल कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए ख़बर अपडेट द्वारा पत्रकारिता में किये गये नवाचारों को दिखाया गया। इसके बाद कार्यक्रम के उद्देश्य समझाते हुए ख़बर अपडेट के संपादक और सक्सेस टॉक्स के फाउंडर सुमित शर्मा ने बताया कि “’सक्सेस टॉक्स’ पॉजीटिव जर्नलिज्म का एक प्रोग्राम है। जिसका उद्देश्य है कि देश के रीयल लाइफ हिरोज को मंच देकर युवाओं को प्रेरित करना। 2021 में शुरु किये इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 40 से ज्यादा कहानी, हम स्पीकर्स की जुबानी सुनाई जा चुकी है। इनमें पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों से लेकर कई बड़े IAS अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के शीर्षस्थ लोग शामिल हैं। हम जल्द ही ऐसी और सकारात्मक कहानियों के साथ फिर से हाजिर होंगे। आने वाले समय में हम देश के अन्य शहरों में भी ऐसी टॉक्स का आयोजन करेंगे ताकि देश में सकारात्मकता का प्रसार हो। इस कड़ी में हम ऐसे ही लोगों को मंच देंगे, जिन्होंने संघर्षों से लड़ते हुए शून्य से शिखर की यात्रा तय की हो।”

इस कार्यक्रम में पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व विधायक आर. के. दास गुप्ता, ब्रह्म कुमारी कमला बहन, डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव, पूर्व न्यास अध्यक्ष मक़सूद अहमद, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. हेमंत दाधीच, व्यापारिक संगठनों से जय प्रकाश अग्रवाल, डॉ. एम. साबिर समेत कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और शहर के प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की। साथ ही बीकानेर की सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने रोल मॉडल्स की कहानियां सुनीं। वक्ताओं की टॉक के दौरान कई बार लोग इमोशनल हुए तो कई जोश से लबरेज हुए। इस मौक़े पर देवी सिंह भाटी ने प्रेरणा और जोश से भर देने वाली कविता सुनाई। अतिथियों समेत तीनों स्पीकर्स ने सक्सेस टॉक्स प्लेटफॉर्म की तारीफ की। अंत में वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने सभी स्पॉन्सर्स, टीम अंब्रेला और संचालक समेत इस कार्यक्रम से जुड़े हर सहयोगी को ‘सक्सेस टॉक्स’ की रेप्लिका देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन- संजय पुरोहित ने किया। वहीं कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर- आरजे रोहित ने कार्यक्रम में आए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस आयोजन में द्वार आर्किटेक्चर के निदेशक- भवानीशंकर छींपा, ऑप्टिका आईवियर के निदेशक- हिमांशु भोजक, चंद्रकला ब्रोकिंग के निदेशक- सुमति सुराणा, द बिट्स क्लासेज के निदेशक- हृदयेंद्र वर्मा, कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक- भूपेंद्र मिड्ढा ने शिरकत की। अन्य सहयोगियों के तौर पर विनोद एग्रो इंडस्ट्रीज, पं. कृष्ण चंद्र मेमोरियल न्यूरो साइंस सेंटर, लुक्स ब्यूटी पार्लर, श्री गोविंद भादू, होटल सागर, शू बैंक, भोज एडवरटाइजिंग, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट, ख़बर 21, एशियन साउंड और शगुन प्रोडक्शन भी जुड़े।

1 COMMENTS

  1. Bahut hi umda, utsah purna karyakram hua. Motivational events ki jarurt aksar padti rahti hai. Agla event jald hi karwayen. Aabhar and shubhkamnayein.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *