बीकानेर

महर्षि गौतम जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

भारत की महान ऋषि परम्परा के वाहक महर्षि गौतम। बीकानेर में 9 अप्रैल को गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से उनकी जयंती मनाई। इस अवसर पर ‘श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण हितकारिणी सभा’ और ‘श्री गौतम नारायण सेना’ के तत्वाधान में शोभा यात्रा यात्रा निकाली गई। ये शोभा यात्रा भीनासर, गंगाशहर और बीकानेर के मुख्य मार्गों से होती हुई करमीसर रोड स्थित गौतम मंदिर तक पहुंची। इस दौरान ब्राह्मण समाज समेत विभिन्न समाजों ने इस शोभायात्रा का धूमधाम से स्वागत किया, जगह-जगह पर पूजन-आरती की गई, झांकियों पर पुष्प बरसाये गये और महर्षि गौतम के जयकारे लगाये गये। इस तरह शहर में प्रेम, सद्भावना का संदेश देती हुई ये शोभायात्रा करमीसर रोड स्थित गौतम मंदिर तक पहुंची। जहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने वाले समाज बंधुओ का पूरी आयोजित कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में ’50 साल पूरे कर चुकी जोड़ियों का स्वागत और 2022-23 सत्र में 10वीं, 12वीं में 80% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। साथ ही, विभिन्न पदों पर आसीन समाज के प्रबुद्धजनों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार जोशी ने की। उन्होंने समाज बंधुओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्य अतिथि हरिगोपाल उपाध्याय ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास की आवश्यकता बताई, जिसमें सबसे हरसंभव सहयोग देने की मांग की। उन्होंने अगले 5 सालों में एक छात्रावास बनाने की घोषणा के रूप में आग्रह किया। किशन जोशी ने समाज को एक संगठन के रूप में कार्य करने का आह्वान किया। विजय पाईवाल ने अपने संबोधन में समाज के हर वर्ग को एकता के सूत्र में बंधने की बात कही। लक्ष्मण उपाध्याय ने भगवान गौतम की शोभायात्रा की भव्यता को बढ़ाने का आह्वान किया। वहीं, भंवर उपाध्याय ने समाज के हर घर को आगे लाने की बात कही। ‘गौतम नारायण सेना 1008 संस्थान’ ने कार्यक्रम में पहुंचे समाज बंधुओं का स्वागत किया। वहीं, मंच संचालन नंदकिशोर जाजड़ा ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *