राजस्थानी फिल्म ‘सतोलियो’ का मुहूर्त, पोस्टर का विमोचन किया गया

बीकानेर के टाउन हॉल में शुक्रवार को राजस्थानी फिल्म ‘सतोलियो’ की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें फिल्म के निर्देशक इस्माइल आज़ाद, अभिनेता हरीश महर्षि, इस फिल्म से जुड़ी कवयित्री मोनिका गौड़, जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य ने पत्रकारों से तफसील से बातचीत की।
निर्देशक इस्माइल आज़ाद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि “जिस तरह से सतोलिया खेल में सात खिलाड़ी होते हैं, उसी तरह इस फिल्म में भी सात लोग की एक ऐसी टीम है, जो राजस्थानी भाषा की मान्यता की आवाज़ बुलंद करती है। हम अगले 2 महीनों में इस फिल्म की शूटिंग और सालभर में इसका पोस्ट प्रॉडक्शन पूरा कर लेंगे। इसके बाद यह फिल्म अलग-अलग माध्यमों से दिखाई जाएगी। ख़ास बात यह कि इस फिल्म में आपको कुछ बॉलीवुड और कुछ राजस्थानी राजनेताओं के चेहरे भी देखने को मिलेंगे।”
इस्माइल ने आगे बताया कि “फिल्म के विचार से लेकर यहां तक की पूरी यात्रा में हमें बीकानेर के जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य और कवयित्री मोनिका गौड़ का पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिला है।”
अभिनेता हरीश महर्षि ने पत्रकारों को बताया कि “फिल्म के मुख्य किरदार का नाम हरीश है। फिल्म में कुल 5 गीत हैं। इस फिल्म के अंदर.. एक फिल्म बन रही है। जिसके दूसरे हिस्से की शूटिंग मुंबई में की जाएगी। दूसरे हिस्से में मुंबई के बॉलीवुड कल्चर को भी दिखाया जाएगा।“
जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य ने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि “यह राजस्थानी फिल्म एक अच्छा प्रयास साबित होगी। फिल्म की सफलता में भी सबका सहयोग ज़रुरी होगा। इसकी सफलता दर्शकों के ऊपर निर्भर करती है। इस तरह के प्रयासों के लिये मेरी हमेशा सहयोग करने की कोशिश रहती है। अगर ज़रुरत पड़ी तो शूटिंग के लिये लोकेशन चार्ज आदि में भी रियायत दिलाने के प्रयास किये जाएंगे।”
कवयित्री मोनिका गौड़ ने बताया कि “इस फिल्म के साथ जुड़कर अच्छा महसूस हो रहा है। साहित्य सृजन से राजस्थानी आंदोलन में आहुति तो देते आ ही रहे हैं, इस बार यह काम फिल्म के माध्यम से भी करके कुछ अलग महसूस हो रहा है।”
आपको बता दें कि यह राजस्थानी फिल्म ‘सतोलियो’ ओ.डी. प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान और मुंबई के कुछ हिस्सों में की जाएगी। जिसमें राजस्थान की कला, साहित्य, संगीत और संस्कृति का अक्श नज़र आएगा।
