#PositivePatrakarita News Success Talks बीकानेर राजस्थान

2 मार्च को होने वाले ‘सक्सेस टॉक्स’ का जेएफजे ने किया पोस्टर विमोचन

जयपुर के प्रौढ़ शिक्षण समिति सभागार में ‘जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म’ फोरम के मंच से सकारात्मक पत्रकारिता को समर्पित कार्यक्रम ‘सक्सेस टॉक्स’ के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौक़े पर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, आनंद जोशी, गोपाल गुप्ता, हेम शर्मा, हरिओम शर्मा, अमित शर्मा, प्रवीण जाखड़, तरुण कुमार जैन, दीपक मेड़तवाल, राजेंद्र कुमार जैन समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे। आपको बता दें कि नवगठित जेएफजे फोरम पत्रकारिता के मूल्यों को बचाने की दिशा में काम कर रहा है। जिसमें राजस्थान के कई वरिष्ठ, अनुभवी और संजीदा पत्रकार जुड़े हुए हैं। पोस्टर विमोचन के दौरान पत्रकारों ने ख़बर अपडेट के सकारात्मक पत्रकारिता के इस प्रयास को सराहनीय बताया।

गौरतलब है कि ‘ख़बर अपडेट मीडिया हाउस’ का ‘पॉजीटिव जर्नलिज्म प्रोग्राम- सक्सेस टॉक्स’ 2 मार्च को बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत की 4 प्रभावी महिलाएं- एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, कालबेलिया डांसर पद्मश्री गुलाबो सपेरा, रिहेबिलिटेशन साइकोलॉजिस्ट डॉ. कृति भारती और शिक्षाविद् डॉ. तनुश्री मुखर्जी स्पीकर्स के तौर पर शिरकत करेंगी। इन चारों महिलाओं को देश-विदेश के प्रतिष्ठित मंचों पर बुलाया जाता है। अब 2 मार्च को रविंद्र रंगमंच के ओपन थियेटन में ये अपने जीवन की संघर्ष भरी कहानियां बीकानेर की जनता के साथ साझा करेगी।

सक्सेस टॉक्स का यह कार्यक्रम 2 मार्च को रवींद्र रंगमंच के ओपन थियेटर में शाम ठीक 5 बजे शुरु हो जाएगा। व्यवस्थाओं को देखते हुए एंट्री कार्ड के जरिये एंट्री की जा सकेगी। कार्यक्रम के फ्री पास ख़बर अपडेट (पीली कोठी, रेलवे अंडर ब्रिज, रानी बाज़ार) या परेफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट (ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाज़ार) से लिये जा सकते हैं। आपको बता दें कि ख़बर अपडेट साल 2021 से यह मंच चला रहा है, जिसमें अब तक 45 स्पीकर्स का कहानियों से जनता को प्रेरित किया जा चुका है। बीकानेर में पिछले साल अगस्त में सक्सेस टॉक्स का आयोजन किया गया था, जिसके बाद बीकानेर की जनता द्वारा लगातार इसके अगले आयोजन की मांग रखी जा रही थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *