बीकानेर। भीनासर से 24 जून यानी कल सुबह से एक 15 वर्षीय बच्चा लापता है। भीनासर निवासी इस बच्चे का नाम गोविंद पंचारिया है, जो महावीर पंचारिया का बेटा है। गोविंद उदयरामसर स्थित अपनी स्कूल से 10 वीं का रिजल्ट लाने का कहकर घर से निकला था, जिसके बाद से वो अभी तक घर नहीं पहुंचा है।
बच्चे के पिता महावीर पंचारिया ने बताया कि “रिजल्ट के लिये निकला गोविंद जब शाम तक भी घर नहीं लौटा तो हमें चिंता होने लगी। जिसके बाद हमने स्कूल में बात की। वहां बताया गया कि स्कूल तो अभी खुली ही नहीं है, जिसके बाद हमारी चिंता और गहराने लगी। हमने आस-पास के संभावित क्षेत्रों में बच्चे को ढूंढने की ख़ूब कोशिशें कीं लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। थक-हारकर हमने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन वहां से भी अभी तक कोई पॉजीटिव रेस्पॉन्स नहीं आया है। सभी परिवारवाले कल शाम से ही बहुत परेशान हैं। अगर किसी को ये बच्चा दिखे या मिले तो मेरे नंबर पर 9928485409 (महावीर पंचारिया) पर सूचना कर सकते हैं।”
नोट- किसी को ये बच्चा मिले तो महावीर पंचारिया के मोबाइल नंबर- 9928485409 पर सूचना करें।