रविवार को बीकानेर के उत्सव रेस्टोरेंट के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘यूट्यूब वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया। सक्सेस टॉक्स और आर. जे. रोहित द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का विषय ‘यूट्यूब से रुपये कैसे कमायें?’ रखा गया था। 6 घंटे की यह वर्कशॉप कुल 4 सेशन में आयोजित की गई। जिसमें एक्सपर्ट सुमित शर्मा ने ‘यूट्यूब चैनल शुरु करने से लेकर सफल यूट्यूबर’ बनने की पूरी यात्रा को बारीक़ी से समझाया। इस कार्यशाला में क़रीब 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
बीकानेर में तीसरी बार आयोजित इस प्रोफेशनल वर्कशॉप को लेकर ख़ासा उत्साह देखा गया। इसमें बीकानेर के अलावा जयपुर, श्रीकोलायत समेत कई बाहरी कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इसमें 14 साल से 65 साल तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आख़िरी सेशन सवाल-जवाब पर आधारित रहा। जिसमें एक्सपर्ट सुमित शर्मा ने कैंडिडेट्स के चैनल्स का एनालिसिस करके उनकी ग्रोथ के टिप्स दिये।
वर्कशॉप के समापन के बाद बतौर अतिथि- अभिलेखागार के निदेशक नितिन गोयल, सिंथेसिस के डायरेक्टर श्वेत गोस्वामी, गुडविल आईज एंड जनरल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस. एस. कच्छावा ने कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। वहीं, प्रतिभागियों के तौर पर आई नारी शक्ति ने एक्सपर्ट- सुमित शर्मा और संयोजक आरजे रोहित शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
आपको बता दें कि इस वर्कशॉप के आयोजन में द्वार इंटीरियर, ऑप्टिका आई वियर, उत्सव रेस्ट्रोरेंट, रामपुरिया जैन कॉलेज, रॉबिन हुड आर्मी, ख़बर अपडेट न्यूज पोर्टल, शगुन प्रॉडक्शन, ख़बर 21 न्यूज़ पोर्टल और परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी सहयोगी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष अग्रवाल, पिंटू शर्मा, कैलाश राठौड़, दीपक, पुनीत और प्रणव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन आर. जे. रोहित ने किया।