राजस्थान के कई क्षेत्रों में चल रही बॉलीवुड फिल्म ‘जम्हूरियत’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म के कई हिस्सों में राजस्थान की संस्कृति देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में राजस्थान के झुंझुनू जिले के युवा कलाकार अरविंद चौधरी भी विशेष भूमिका में नजर आएंगे। अरविंद ने बताया कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत ख़ुश हूं।

अरविंद बीते एक दशक से थियेएटर और अभिनय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स भी बनाई हैं। बकौल अरविंद “यह फिल्म साल के आखिर तक आने की संभावना है। इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार सेफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म आज़ादी के बाद पहले चुनाव ओर लोकतंत्र पर आधारित है। इसकी शूटिंग मंडावा, अजीतगढ़ और चूड़ी गांवों में की गई है।”