बीकानेर

लघु उद्योग भारती के बीकानेर इकाई कार्यालय का उद्घाटन

आज लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बीकानेर के रानी बाज़ार में पार्श्वनाथ प्लाज़ा स्थित इस कार्यालय का उद्घाटन आरएसएस के जोधपुर प्रांत सह प्रांत प्रचारक राजेश, बीकानेर विभाग के संघ चालक टेकचंद बरड़िया एवं समाजसेवी नरेश गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान पंडित जी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई। जोधपुर प्रांत के उपाध्यक्ष बालकृष्ण जी परिहार ने संगठन मंत्र का वाचन किया, वहीं उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

जोधपुर प्रांत सह प्रांत प्रचारक राजेश ने बीकानेर में लघु उद्योग भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में बीकानेर इकाई को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि “वर्तमान में पूरे देश में लघु उद्योग भारती के लगभग 50,000 सदस्य हैं और लगभग सभी ज़िलों में लघु उद्योग भारती की इकाईयां हैं। ये इकाईयां व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिये लगातार प्रयासरत है.”

बीकानेर विभाग के संघ चालक टेकचंद बरड़िया ने बताया कि “लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई को शहर में ऐसे नीतिगत कार्य करवाने के लिये प्रयास करने चाहिये, जिन्हें छोटे कारोबारी और महिलाएं.. राज्य और केंद्र स्तर पर करवा पाने में सक्षम नहीं है.

कार्यालय के लिए नि:शुल्क जगह देने के लिये लघु उद्योग भारती की तरफ से नरेश गोयल को दुपट्टा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इसके अलावा, अध्यक्ष हर्ष कंसल ने लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के 2 नए सदस्यों- अर्चना सक्सेना और विनोद धनुका का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बीकानेर इकाई के संरक्षक सुभाष मित्तल, बीकानेर इकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल , सचिव प्रकाश नवहाल, कोषाध्यक्ष राकेश जाजू, करनी इकाई अध्यक्ष मोहित करनानी, उपाध्यक्ष मनोज तलवाड़िया, खारा इकाई सचिव लाभूराम, महिला इकाई अध्यक्ष राखी चौरड़िया, प्रवीण डागा ,लक्ष्मण मोदी, करुण बंसल, मधु भाटिया, पूजा मोहता, मेघा तोमर, मधु जैन, मधु बांठिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव प्रकाश नवहाल ने सभी अतिथियों एवं उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *