रविवार को बीकानेर के उत्सव रेस्टोरेंट के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘यूट्यूब वर्कशॉप#2’ का आयोजन किया गया। सक्सेस टॉक्स और आर. जे. रोहित द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का विषय ‘यूट्यूब से रुपये कैसे कमायें?’ रखा गया था। जिसमें एक्सपर्ट सुमित शर्मा ने पावर पोइंट प्रजेंटेशन से ‘यूट्यूब चैनल शुरु करने से लेकर रुपये कमाने तक की’ पूरी यात्रा को बारीक़ी से समझाया। क़रीब 7 घंटे की ये वर्कशॉप 4 सेशन में आयोजित की गई थी। जिसमें क़रीब 30 प्रतिभागियों ने यूट्यूब एल्गोरिथम की बारिकियों को समझा.
आपको बता दें कि बीकानेर में ‘स्किल डेवलेपमेंट मूवमेंट’ के अंतर्गत रोहित-सुमित ने इस वर्कशॉप का आयोजन किया था। दूसरी बार आयोजित इस यूट्यूब वर्कशॉप को लेकर ख़ासा उत्साह देखा गया। खास बात यह रही कि इसमें 8 साल से लेकर 55 साल तक के प्रतिभागियों ने शिरकत की। आख़िरी सेशन सवाल-जवाब पर आधारित रहा। जिसमें एक्सपर्ट द्वारा कैंडिडेट्स के चैनल्स को एनालिसिस करके उनकी ग्रोथ के टिप्स भी दिये गये। इस बार नवाचार के तौर पर समाज सेवा के लिये समर्पित एनजीओ ‘बीकानेर वीरा केंद्र’ को भी आमंत्रित किया गया था। आगे भी होने वाली हर वर्कशॉप में किसी न किसी एनजीओ को आमंत्रित किया जाएगा।
अतिथियों के तौर पर चंद्रकला ब्रोकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप सुराणा, प्रताप प्रसूति एवं आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विक्रम सिंह, एसकेआरएयू से असिस्टेंट प्रोफेसर सीमा त्यागी, नाइलिट बीकानेर के इंचार्ज कपिल नयाल, ने शिरकत की। जिन्होंने सभी कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। वहीं, प्रतिभागियों के तौर पर आई नारी शक्ति ने ट्रेनर- सुमित शर्मा और आरजे रोहित को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
आपको बता दें कि इस वर्कशॉप के आयोजन में चंद्रकला ब्रोकिंग, द बिट्स क्लासेज, लुक्स ब्यूटी पार्लर, सूरज बालबाड़ी स्कूल, हिमानी ऑप्टिकल, उत्सव रेस्ट्रो, ख़बर अपडेट, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी, ख़बर 21, बीकाणा वीरा केंद्र और शगुन प्रॉडक्शन सहयोगी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज पारीक, विकास शर्मा, मनीष अग्रवाल, पिंटू शर्मा, कैलाश राठौड़, दीपक, संदीप सेवग, मयंक तिवारी और किशोर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन आर. जे. रोहित ने किया।