गोचर-खेजड़ी के मुद्दों पर पत्रकारों ने सौंपा बीकानेर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन
बीकानेर। सोमवार को बीकानेर के पत्रकारों ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में गोचर-खेजड़ी संरक्षण की मांग की गई है। स्पष्ट है कि ये दोनों ही मुद्दे गैर-राजनीतिक हैं और ज्वलंत हैं। बीकानेर की जनता बीते कई महीनों से गोचर-खेजड़ी के संरक्षण की मांग कर रही है। बीकानेर के लगभग सभी संगठन भी ऐसी मांग रख चुके हैं। अब इस कड़ी में बीकानेर के पत्रकार भी शामिल हो गये हैं।

इस ज्ञापन के मुताबिक- “बीकानेर में लंबे समय से बीडीए द्वारा हज़ारों बीघा गोचर भूमि के अधिग्रहण प्रस्ताव और खेजड़ी की कटाई का विरोध हो रहा है। इन दोनों मुद्दों पर बीकानेर की जनता उद्वेलित है। यहां के नागरिकों ने विरोध के अलग-अलग तरीकों से सरकार को अवगत कराने के प्रयास किये हैं। जिनमें धरना-प्रदर्शन, रैली और विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन भी शामिल हैं। गोचर अधिग्रहण प्रस्ताव और खेजड़ी कटाई मामले में जल्द नीतिगत निर्णय लिया जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि गोचर भूमि और राज्यवृक्ष खेजड़ी.. न सिर्फ पर्यावरण, बल्कि राजस्थान की संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण हैं। समाज और भावी पीढ़ी के हितों को ध्यान में रखते हुए गोचर-खेजड़ी के संरक्षण के लिये पत्रकारों को हस्तक्षेप करना पड़ा। समभाव से कलम चलाने वाले पत्रकारों को प्रशासन से कार्यवाही की मांग के लिए आगे आना पड़ा। बीकानेर संभागीय आयुक्त ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी।

आपको बता दें कि बीडीए द्वारा गोचर भूमि के अधिग्रहण और खेजड़ी कटाई से आम जन उव्देलित है। धरने, प्रदर्शन, रैली और विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देकर सरकार का इस तरफ ध्यान आकर्षण किया जा चुका है। अब इन दोनों गैर-राजनीतिक मुद्दों पर पत्रकारों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।
