बीकानेर में 21 जनवरी को यूट्यूब वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। पी. एस. मीडिया प्रॉडक्शन और आर. जे. रोहित के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस वर्कशॉप का विषय ‘हाऊ टू यूट्यूब..’ रखा गया है। जिसमें यूट्यूब एक्सपर्ट- सुमित शर्मा प्रतिभागियों को यूट्यूब चैनल से इनकम और बिजनेस बढ़ाने के टिप्स सिखायेंगे। इस वर्कशॉप को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
उत्सव रेस्ट्रो के कॉन्फ्रेंस रूम में होने वाली यह वर्कशॉप रविवार दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक चलेगी। इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख़ 18 जनवरी और फीस 1100 रुपये रखी गई है। प्रतिभागी गूगल फॉर्म के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिये +91-93524 85814 पर व्हाट्स एप कर सकते हैं। इस वर्कशॉप के आयोजन में ‘उत्सव रेस्ट्रो (रानी बाजार, बीकानेर), ख़बर 21 न्यूज़ पोर्टल, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी और ख़बर अपडेट न्यूज़ पोर्टल सहयोगी हैं। कार्यक्रम का संयोजन आर जे. रोहित कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नोएडा में रहते हुए सुमित शर्मा पिछले कई सालों से डिजिटल क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने कई शहरों में अब तक 30+ वर्कशॉप्स का सफल आयोजन किया है। सुमित बीकानेर के पहले यूट्यूब अवार्डी हैं और अपने डिजिटल मीडिया हाउस के माध्यम से 7 यूट्यूब चैनल्स चला रहे हैं। जिसमें डिजिटल न्यूज चैनल, डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स, सक्सेस टॉक्स, वायरल कंटेंट, पोएट्री और स्टोरी टेलिंग जैसे चैनल्स शामिल हैं। उनके कंटेंट्स को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। इसके अलावा सुमित देश के कई यूट्यूबर्स को गाइडेंस भी देते हैं।