News राजस्थान

‘जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म’ की दूसरी बैठक 23 फरवरी को

जयपुर । ‘जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म’ फोरम दूसरी बैठक 23 फरवरी को आयोजित होगी। इस बार ये बैठक जयपुर के प्रौढ़ शिक्षा केंद्र, झालाना में रखी गई है। जिसमें राजस्थान भर से वरिष्ठ और युवा पत्रकार विचार-विमर्श करेंगे। इस बार की बैठक के लिये ये विचारार्थ विषय रहेंगे-

  1. देश में पत्रकारिता के गिरते स्तर को बचाया जाए। मूल्यपरक पत्रकारिता का माहौल बने।
  2. प्रदेशभर से असली पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को ढूंढकर जेएफजे से जोड़ा जाए।
  3. गैर-पत्रकारों की बढ़ती भूमिका और पत्रकारिता की साख को ख़राब करने से रोका जाए।
  4. समय-समय पर जयपुर में ‘लोकतंत्र व पत्रकारिता कर्तव्य’ विषयक संवाद कार्यक्रम हों।
  5. ये ‘संवाद कार्यक्रम’ सभी संभागों और जिला मुख्यालयों में भी आयोजित हों।
    इनके अलावा पत्रकारिता के मूल्यों से जुड़े अन्य विषयों पर भी बातचीत होगी।

आपको बता दें कि जेएफजे की स्थापना राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा 18 दिसंबर 2024 को जयपुर में स्थापना की गई थी। जिसके उद्देश्य थे- ‘पत्रकारिता के मूल्यों की पुनर्स्थापना हो, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गिरती साख को बचाया जाए और पत्रकार ‘पत्रकारिता’ के लिये ही काम करें।’ पहली बैठक में पत्रकारिता जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों समेत नई पीढ़ी के पत्रकारों ने विचार साझा किये थे।

इस बैठक में हरिओम शर्मा, पीयूष कुलश्रेष्ठ, अनिल माथुर, आशा पटेल, अनु अग्रवाल, प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश नागपाल, अमित शर्मा, सुमित शर्मा, बाबूलाल नागा, दीपक मेड़तवाल, ओम दैया, फारुक खान, राजेंद्र जैन, विमलेश शर्मा, विजय जैन समेत करीब 30 पत्रकारों ने भाग लिया था।

फोरम के सलाहकार की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, आनंद जोशी एवं गोपाल शर्मा को दी गई थी। जेएफजे राजस्थान के बाद देश के अन्य राज्यों में भी विस्तार की कार्ययोजना पर काम कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *