#PositivePatrakarita Success Talks

Success Talks : ये कहानी आपको जिंदगी जीना सिखा देगी। Sarika Singh

अटूट..अथक और अदम्य साहस का दूसरा नाम सारिका सिंह… आप सारिका को बीबीसी पर न्यूज प्रजेंट करते अक्सर देखते होंगे, लेकिन उनके बीबीसी तक पहुंचने की कहानी आपको शायद ही मालूम होगी. बिहार के एक छोटे से कस्बे से बड़े ब्रांड- बीबीसी न्यूज तक का उनका सफर.. कतई आसान नहीं था. रास्ते में कई कांटे थे तो कई पथरीली पगडंडियां, कभी हालातों ने तोड़ा तो कभी बीमारी ने झकझोरा. लेकिन…सारिका डिगी नहीं, डटी रही.. आख़िरकार मुश्किलों को हार माननी पड़ी और मेहनत की जीत हुई। इस सारिका ने साबित कर दिया कि मेहनत और जज्बे से बढ़कर कुछ भी नहीं.

आख़िर क्या है सारिका की पूरी कहानी?
उन्होंने किन-किन संघर्षों का सामना किया?
कैसे परेशानियों पर जीत हासिल की?

आइये, सुनते हैं सारिका की कहानी, ख़ुद उन्ही की जुबानी. इस Video link पर click करके आप सारिका की कहानी सुन सकते हैं- https://youtu.be/HUNKMLAyg58?si=JHB1eufsaeFIeldd

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *