मास्टर बच्ची क्लब की 2 खिलाड़ियों का चयन

बीकानेर । 2 जुलाई से झुंझुनू में ‘ओपन राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता’ चल रही थी। जिसमें बीकानेर के मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति की 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-16 में रितिका सारस्वत, जया उपाध्याय के सलेक्शन से क्लब में खुशी का माहौल है।
क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि “मास्टर बच्ची क्लब बीते पांच सालों से गर्ल टीम भी तैयार कर रही है। इन दोनों बच्चियों का सलेक्शन हमारी इसी मेहनत का नतीजा है।”
वहीं कोच बुंदेला सिंह, त्रिभुवन ओझा, देवेंद्र पुरोहित (राजा सर) ने बताया कि “ये खेल के प्रति इन खिलाड़ियों की दृढ़ इच्छा शक्ति और मेहनत को दर्शाता है।”
क्लब से जुड़े युवा उद्यमी मुदित खजांची ने बताया कि ये खुशी की बात है कि “शहरी परकोटे से लड़कियां भी खेलने के लिए आगे आ रही हैं। यह मास्टर बच्ची क्लब की एक बड़ी उपलब्धि है।”
संस्था से जुड़े पदाधिकारी क्रमशः जे पी तलानिया( पूर्व आयकर आयुक्त), राजेश चुरा (समाज सेवी, उद्यमी) सुनील बांठिया, शिवाजी आहूजा, अशोक छंगाणी, नवल कल्ला, श्याम चुरा, कैलाश खरखोदिया, महावीर शर्मा, शिव कुमार, जितेंद्र पुरोहित, विनोद जागा, अभिषेक व्यास, धीरज पुरोहित, आशुतोष रंगा, कमरूदीन, एवं मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह एवं बीकानेर जिला फुटबाल संघ सचिव अरविंद सिंह एवं MSR क्लब के विक्रम सिंह का आभार व्यक्त किया । जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष भरत पुरोहित ने बताया इस प्रतियोगिता में बीकानेर की टीम थर्ड रैंक पर रही । इसके लिए बीकानेर एवं MSR के मुख्य कोच विक्रम सिंह राजवी का जिला फुटबॉल संघ, बीकानेर द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।