बीकानेर में 25 दिसंबर से 4 दिवसीय महेश ट्रेड फेयर- 2.O

बीकानेर। बीकानेर के जेएनवी स्थित ग्रामीण हाट में 4 दिवसीय ‘महेश ट्रेड फेयर-2.O’ का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसका आयोजन माहेश्वरी सभा शहर और बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेले से जुड़े पोस्टर और कलेंडर का विमोचन किया गया।
मेला समिति से जुड़े बाबूलाल लाहोटी और सुरेश पेड़ीवाल ने बताया कि “इस महेश ट्रेड फेयर-2.O का उद्देश्य समाज के व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक समरसता, स्वावलंबन एवं सांस्कृतिक परंपराओं को प्रोत्साहित करना भी है।”
रामकुमार मूंधड़ा ने बताया कि “इस मेले का उद्देश्य समाज के कौशल और उद्यमिता को मंच देना है। जिसमें समाज बंधुओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, स्वदेशी उत्पादों एवं घरेलू उद्योगों की प्रदर्शनियां और दुकानें लगाई जाएंगी।”

अध्यक्ष अनिल सोनी और जिलाध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि “इस मेले में समाज की महिलाओं को रियायती दरों पर स्टॉल्स उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि वे अपने व्यापार के माध्यम से आत्मनिर्भर होने की दिशा में एक बड़ा डग भर सकें।”
संयोजक आज्ञाराम पेड़ीवाल, महेश दम्मानी और नरेंद्र राठी ने बताया कि “इस चार दिवसीय आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारिवारिक गतिविधियाँ एवं सामाजिक सहभागिता से जुड़े आयोजन भी किए जाएंगे।”
महासभा कार्यसमिति सदस्य बाबूलाल मोहता ने बताया कि यह आयोजन युवाओं तथा महिलाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करेगा। रघुवीर झंवर, पवन राठी, जितेन्द्र डागा तथा गौरव मूंदड़ा ने बताया की यह महेश ट्रेड फेयर इंश्योरेंस युक्त है, सुरक्षा के मद्देनज़र सीसीटीवी कैमरे, फायर ब्रिगेड और मेडिकल इमरजेंसी के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं।
