जोड़बीड़ कॉलोनी के आवंटियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। सोमवार को जोड़बीड़ आवासीय कॉलोनी के आवंटियों ने बीडीए अध्यक्ष व कलेक्टर नम्रता वृष्णि और सचिव कुलराज मीणा से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में भूखंड आवंटन और जोड़बीड़ कॉलोनी से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख था। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। आवंटियों की मांग थी कि-
- जोड़बीड़ आवासीय योजना की शुरुआत से लेकर अब तक यहां किसी तरह का विकास नहीं हुआ है। लोग बरसों से सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं को तरस रहे हैं। बीडीए जल्द से जल्द इन पर काम करवाएं।
- कॉलोनी के विकास के लिये इस आवासीय योजना का RERA में पंजीकरण करवाकर नया विकास प्रस्ताव जारी करें। इससे विकास कार्य होंगे, साथ ही आवंटियों में बीडीए के प्रति विश्वास भी गहरा होगा।
- भूखंड राशि जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए। साथ ही इस आवासीय योजना को विकास कार्यों से जोड़कर भुगतान राशि को किश्तों में लागू किये जाएं।
- चूंकि इस वित्तीय वर्ष के 6 महीने बीत चुके हैं, ऐसे में लीज मनी भी 6 महीनों के आधार पर ली जाए।
- सुरक्षा की दृष्टि से जोड़बीड़ कॉलोनी में 3 द्वार बनाये जाएं, जिसमें एक मुख्य और 2 छोटे द्वार हों।
- कई आवंटियों को अब तक आवंटन पत्र नहीं मिला है, जबकि कई आवंटन पत्र में त्रुटियां हैं। इस पर जल्द कार्यवाही हो।
- कॉलोनी में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, सड़क निर्माण, बिजली-पानी एवं भूखण्डों का सीमांकन तत्काल किये जाएं।
इस तरह ज्ञापन में ऐसी अन्य कई समस्याओं के समाधान की मांग की गई थी।

आपको बता दें कि 18 जुलाई 2025 को बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा जोड़बीड़ आवासीय योजना के तहत 1600 भूखंडों की ई-लॉटरी निकाली गई थी। भूखण्डों के आवंटन से बीडीए को क़रीब 376 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। मंत्री सुमित गोदारा और बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा जोड़बीड़ आवासीय योजना को ‘मॉडल आवासीय योजना’ के रूप में विकसित करने के दावे किये जा रहे हैं। इन दावों के इतर एक हकीकत यह भी है कि क़रीब 20 साल बीत जाने के बाद भी यह कॉलोनी वीरान पड़ी है। यहां बिजली, सड़क, साफ-सफाई और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हो सकी हैं।
ज्ञापन देने वालों में पवन कुमार ओझा, दिलीप, मदन लाल, विक्रमादित्य, अंकित डूडी समेत क़रीब 20-25 आवंटी मौजूद रहे।