नारद जयंती पर पत्रकार सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

बीकानेर। महर्षि नारद जयंती के उपलक्ष में रविवार को बीकानेरद के रिद्धि-सिद्धि भवन में विश्व संवाद केंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत ‘पत्रकारिता और राष्ट्रवाद’ विषय पर एक विचार गोष्ठी रखी गईl साथ ही शहर के कई पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्रिंट, इलक्ट्रोनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े कई पत्रकारों ने हिस्सा लियाl आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रो. अन्नाराम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक कुल सचिव राजेश व्यास और विभाग संचालक टेकचंद बरड़िया ने शिरकत की।

सबसे पहले विशिष्ट अतिथि राजेश व्यास ने कहा कि “संकट के समय में पत्रकारों के हमेशा देशहित के लिये तत्पर रहना चाहिये। देश के पत्रकारों से ऐसी उम्मीद की जाती है।”

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अन्नाराम ने अपने संबोधन में कहा कि “नारद जी एक आदर्श पत्रकार के रूप में काम करते थे। उन्होंने हमेशा सत्य और लोक-हितार्थ संवाद कियाl उनके व्यक्तित्व की ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें पत्रकारों को सीखने की जरुरत हैl आज देश में योजनागत तरीके से कई तरह के प्रोपेगेंडा चलाये जा रहे हैंl पत्रकारों में ऐसी दृष्टि होनी चाहिये कि वे उन्हें समझें। पत्रकारों को नारी शक्ति, राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर चल रहे ग़लत प्रचार को रोकना चाहिये। उन्हें समाज के उत्थान में हर जाति-वर्ग का योगदान होना चाहिए।

कार्यक्रम में ‘पत्रकारिता और राष्ट्रवाद’ विषय पर विचार गोष्ठी में मौजूद पत्रकारों ने विचार रखे। ख़बर अपडेट के संपादक सुमित शर्मा ने पत्रकारिता के गिरते स्तर और अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहे हमलों की तरफ ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने ‘सकारात्मक पत्रकारिता’ के विस्तार की बात कही। वहीं, दैनिक भास्कर के पत्रकार लोकेंद्र ने बताया कि आज के समय में भी देश में राष्ट्रवाद को कोई खतरा नहीं है। पत्रकार हमेशा राष्ट्र हित के लिए तत्पर रहेंगे। इसी तरह दूरदर्शन की पत्रकार डॉ. मुदिता पोपली ने अपने विचार व्यक्त किए।

अंत में विभाग संचालक टेकचंद बरड़िया ने बताया कि देश के सभी स्वयंसेवक राष्ट्रहित के लिए तत्पर रहते हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थिति के लिये सभी अतिथियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *