20 मई से पुष्करणा स्टेडियम में ‘फुटबॉल समर कैंप’ की शुरुआत

बीकानेर । मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति एवं मास्टर मंगल चंद खरखोदिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पुष्करणा स्टेडियम में ‘फुटबॉल समर कैंप’ का आयोजन होने जा रहा है। इस बार यह कैंप 20 मई से 5 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस कैंप को लेकर बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है।

मास्टर मंगलचंद खरखोदिया फाउंडेशन द्वारा पिछले 5 वर्षों से लगातार समर कैंप में समिति के साथ जुड़कर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है । कैलाश चंद्र खरखोदिया ने बताया कि “इस कैंप की शुरुआत 20 मई 2025 से हो जाएगी, जो कि 5 जून 2025 तक चलेगा।”

मास्टर बच्ची क्लब समिति के भरत पुरोहित में बताया कि “इस बार यह कैंप 15 दिनों तक चलेगा। जिसमें कई प्रशिक्षित कोच- बुंदेला सिंह, केशव पुरोहित, महावीर शर्मा, त्रिभुवन ओझा, विनोद जागा, देवेंद्र पुरोहित, अभिषेक व्यास आदि अपनी सेवाएं देंगे।”

समिति अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि “हम कैंप में आने लेने वाले बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हैं। इस दौरान उन्हें हर दिन नाश्ते के तौर दूध- चना दिया जाएगा। बीते 25 सालों से यह नियम अपनाया जा रहा है।”

वहीं, क्लब से जुड़े शिव शक्ति साधना पीठ के पंडित प्रदीप किराडू ने बताया कि “फुटबॉल समर कैंप पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसमें भाग लेने वाले बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह कैंप सुबह 6 बजे से लगता है।”

आपको बता दें कि मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति बीते 25 वर्षों से इस कैंप का आयोजन कर रही है। वहीं, बीते 5 वर्षों से मास्टर मंगलचंद खरखोदिया फाउंडेशन इस समिति के साथ जुड़कर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *