साल 1987 में एक फिल्म आई थी. मिस्टर इंडिया. इस फिल्म में नायक अनिल कपूर के पास एक ऐसी घड़ी थी, जिसकी मदद से वो पलक झपकते ही ग़ायब हो जाते थे. जल्द ही भारतीय सेना भी कुछ ऐसा ही करने जा रही है, जिससे पास खड़ी दुश्मन सेना भी उसे देख भी नहीं पाएगी. अब आप कहेंगे "ऐसा भी भला होता है क्या? विश्वास नहीं होता." तो आपको बता दें कि जी हां, होता है और हकीकत में हो रहा है.
आइये, आपको तफसील से बताते हैं कि ऐसा कैसे मुमकिन है?
*दरअसल हाल ही साउथ कोरिया ने ऐसी क्लोकिंग स्किन बनाई है, जिसे पहनने के बाद इंसान ग़ायब हो जाता है. जिसके बाद कोई चाहकर भी उसे देख नहीं पाता. ये स्किन इतनी एडवांस और सेफ है कि अब इसे डिफेंस के लिए इस्तेमाल करने पर मंथन चल रहा है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि साउथ कोरिया भारत के साथ इसका करार कर सकता है.
आइये, जानते हैं कि आखिर यह स्किन काम कैसे करती है?
*इस स्किन के पीछे एक खास विज्ञान काम करता है. इसमें पिक्सेलराइज्ड स्क्रीन होती है जो टीएलसी यानी थर्मोक्रोमिक लिक्विड क्रिस्टल का इस्तेमाल करती है. टीएलसी वो तत्व है जो ख़ास तापमान पर ख़ास रंग में बदल जाता है. इसे पहनने के बाद 5 सेकंड में सैनिक अपने आसपास के वातावरण में घुलमिल जाएगा, जिसके बाद उसे खोज पाना मुश्किल होता है. अगर बर्फीले इलाकों में सैनिक इसे पहनें तो बर्फ जैसे ही दिखेंगे और उनकी स्किन या कपड़ों का कोई हिस्सा नहीं दिखेगा. इतना ही नहीं कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्किन की कई ख़ूबियां भी गिनाई गई हैं.
इस स्किन की क्या-क्या खूबियां हैं?
*कई स्किन कई टुकड़ों में होती है, जिसे आसानी से पहना जा सकता है
यह आर्टिफिसियल स्किन थर्मल-कंट्रोल्ड होंगी.
इसे पहनने के बाद जवान थर्मल इमेजिंग कैमरा को भी देख सकेंगे.
ये स्किन काफी फ्लेक्जिबल भी होंगे ताकि सब पर फिट आ सकें.
ऊंचे मैदानों में यह आर्टिफिशियल स्किन काफी कारगर हो सकती है.
साउथ कोरिया यह स्किन भारत को क्यों देगा?
*दरअसल साउथ कोरिया और चीन के रिश्ते तल्ख रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि साउथ कोरिया इस तकनीक का सौदा भारत से कर सकता है. हालांकि अब तक ऐसी कोई निश्चित जानकारी नहीं आई है कि दक्षिण कोरिया और किसी देश के बीच इसे लेकर कोई करार हुआ हो. ऐसे में अगर साउथ कोरिया का भारत के साथ करार हो जाता है तो भारतीय सैनिक मिस्टर इंडिया बनकर पाकिस्तान और चीन की खटिया खड़ी कर सकते हैं. नीचे क्लिक करके आप वीडियो रिपोर्ट भी देख सकते हैं-