एक पहाड़ के इर्द-गिर्द हजारों लोगों की उमड़ी भीड़, हाथों में फावड़े, कुदालियां और कड़ाहियां. जिसे देखो वो थैले भरने की भरसक कोशिशों में लगा है. ये कोई मामूली मशक्कत नहीं बल्कि सोने से मालामाल होने की तैयारियां हैं. जी हां, अफ्रीकी देश कांगो में जैसे ही सोने का पहाड़ मिलने की खबर आई, वैसे ही हजारों की तादाद में सोना लूटने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालत ये हो गई कि ज्यादा से ज्यादा सोना लूटने की होड़ में किसी ने खदान की मिट्टी को बैग में भरा, तो किसी ने बोरे में, किसी ने थैली में भरा, तो किसी ने दुपट्टे और शर्ट में भर लिया। लोग अपने घरों में इस मिट्टी को ले जाकर धोकर सोना निकाल रहे हैं। बड़ी संख्या में भीड़ लग जाने के बाद किसी अनहोनी की आशंका से बचने के लिए प्रशासन ने वहां जाने पर रोक लगा दी है
कांगो के मंत्री वेनंत बुरुमे ने बताया कि "लुहिहि गांव में फरवरी महीने के अंतिम दिनों में सोने से भरपूर अयस्क की खोज हुई थी, इसके बाद वहां पर खुदाई करने वालों की फौज जमा हो गई।इतने बड़े पैमाने पर खुदाई करने वालों के वहां पर पहुंचने से इस छोटे से गांव में संकट पैदा हो गया, इसके बाद वहां मिट्टी की खुदाई पर रोक लगा दी गई। इतने बड़े पैमाने पर खुदाई करने वालों के पहुंचने पर वहां पर कांगो की सेना, खनिकों और व्यापारियों को भेजना पड़ा।"
वैसे आपको बता दें कि कांगो में अक्सर सोने की खदानें मिलती रहती हैं। यहां सोने की खुदाई एक तरह से कुटीर उद्योग की तरह है। बावजूद इसके वहां भी महंगाई जैसी समस्याएं आम बात है. क्योंकि यहां से कई टन सोना तस्करी करके पूरब स्थित पड़ोसी देशों के रास्ते वैश्विक सप्लाई बाजार में भेज दिया जाता है। इस वजह से कांगो की सरकार को इस सोने से कोई खास फायदा नहीं हो पाता है. हालांकि सरकार इस पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश कर रही है लेकिन ये कोशिश कामयाब नहीं हो सकी है। ठीक उसी तरह जिस तरह इन लोगों को सोना लूटने से रोक नहीं पाई.