About us-
'ख़बर अपडेट डॉट कॉम' एक स्वच्छंद उड़ान का नाम है. जिसे शुरु करने के पीछे एक टीस भी है, वो यह कि क्यों राष्ट्रीय पत्रकारिता बड़े शहरों के नाम से ही जानी आती है? आख़िर क्यों यह छोटे शहरों से संभव नहीं? मज़ा तो तब आये, जब छोटे शहरों में भी दिल्ली मीडिया जैसा कलेवर हो। वैसा ही ऑडियो-विजुअल, वैसा ही ग्राफिक्स, वैसी ही टेक्निक और वैसा ही नॉलेज। जो ये एहसास कराए कि डिजिटल मीडिया चाहे तो किसी मसले को 7 समंदर पार भी पहुंचा दे । बड़े शहरों से लोग यहां पत्रकारिता करने आएं। बस ! इसी सोच का नाम है- ख़बर अपडेट डॉट कॉम. जो यह मानता है कि बड़ी पत्रकारिता छोटे शहरों से भी की जा सकती है. वो भी 'मन का राजा' बनर.
ख़बर अपडेट न तो कोई बड़ा मीडिया घराना हैं और न ही बड़े मीडिया हाउसेज जितना समृद्ध-सम्पन्न, लेकिन हां, हमारे पास ऐसे लोग ज़रूर हैं, जो ईमानदारी के साथ पत्रकारिता करते आये हैं। ख़बर अपडेट को देश के स्थापित प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और डिजिटल मीडिया हाउस के तजुर्बेदार पत्रकारों ने बनाया है. इसमें काम करने वाले मुट्ठीभर लोग अपने काम को बेहद पवित्रता और नयेपन के साथ करने की चाह रखते हैं। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, सत्य है, निडरता है, वो पत्रकारिता है, जो इसे औरों से विशिष्ट बनाती है। यहां ख़बर मतलब खालिस सियासत नही होगी, बल्कि ख़बर मतलब सामाजिक सरोकार भी होंगे। इसी सोच के साथ हम छोटे शहर से बड़ी पत्रकारिता की शुरुआत करने जा रहे हैं. वो भी नए कलेवर में और लीक से ज़रा हटकर. तभी तो इस वेबसाइट का लॉन्चिंग भी किसी बड़ी शख्सियत से न करवाकर 3 महीने की छोटी बच्ची 'प्रिशा' से करवा रहे हैं। नयेपन का आग़ाज़ यहीं से किया है।
दोस्तों, आपने हमारे YouTube channel- Khabar Update को बाहें फैलाकर प्यार किया है। लाखों Subscribers और करोड़ों दर्शकों वाले हमारे चैनल की असली ताक़त- आपका ये भरोसा ही है। जो हमें हौसला देता है कि नामुमकिन नाम की कोई फ़ाख्ता नहीं होती। खैर, हमें इस शहर और सूबे के ज़रिए देश को बहुत कुछ देना है। हमारे सामने पहाड़ सरीखा ऊंचा मकसद है। जिन्हें हम नन्हें क़दमों से मापना शुरू कर चुके हैं। हम जानते हैं कि रास्ते में कांटे भी होंगे, पत्थर भी चुभेंगे, कई बार लड़खड़ाएंगे भी। लेकिन इतना भरोसा ज़रूर है कि आप हमें गिरने नहीं देंगे। हमें थाम लेंगे. इसी उम्मीद के साथ www.khabarupdate.com अब आपका हुआ। ये अब आपको समर्पित...