सुमित शर्मा, संपादक
khabarupdateofficial@gmail.com
23 November 2020 08:11 AM
कोरोना वायरस ने हम सबका जीवन बुरी तरह से प्रभावित किया है. कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं सबसे ज्यादा मामलों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. जहां 12 मिलियन से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 2 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब कोरोना से छुटकारा पाने का आखिरी इलाज कोरोना वैक्सीन ही है. जिस पर कई कंपनियां तेजी से काम कर रही है. इसी बीच एक ऐसी ख़बर आ रही है, जो आपका दिल खुश कर देगी. ख़बर यह है कि 11-12 दिसंबर से कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शुरु हो सकता है.
दरअसल 20 नवंबर को अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिए अमेरिका के एफडीए यानी खाद्य और औषधि प्रशासन में आवेदन किया था. एफडीए की टीके से संबंधित परामर्श समिति की 10 दिसंबर को बैठक होनी है. अमेरिका में कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख डॉक्टर मोनसेफ स्लाउ ने कहा कि "हमारी योजना मंजूरी मिलने के 24 घंटे के अंदर टीकों को टीकाकरण कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचाने की है, लिहाजा मुझे लगता है कि मंजूरी मिलने के दो दिन बाद 11 या 12 दिसंबर से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा."
अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने जर्मनी की बायोएनटेक के साथ मिलकर यह वैक्सीन बनाई है. जिनकाद दावा है कि यह वैक्सीन 95 प्रतिशत तक कारगर है. सब कुछ सही रहा तो 11-12 दिसंबर को वो लम्हा आ जाएगा, जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में फाइजर 20 डॉलर में वैक्सीन की एक डोज दे रही है. यानी करीब डेढ़ हजार रुपये। भारत में वैक्सीन की एक डोज 2,000 रुपये के आसपास हो सकती है. अब सवाल यह उठता है कि यह वैक्सीन भारत में कब तक आ सकती है? तो आपको बता दें कि भारत के साथ फाइजर की अभी तक कोई डील नहीं हुई है. अगर किसी भारतीय दवा कंपनी से फाइजर डील करती है या खुद ही मार्केट में उतरती है, तो यह देखने वाली बात होगी लेकिन फाइजर को लेकर यह चुनौती है कि इसे पूरे भारत में माइनस 70 डिग्री सेल्सियस की सुपर कोल्ड-चेन तैयार करना बहुत मुश्किल भरा होगा.
RELATED ARTICLES
01 June 2023 06:59 PM
29 May 2023 09:45 AM
29 May 2023 08:31 AM
26 May 2023 07:00 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0