सुमित शर्मा, संपादक
khabarupdateofficial@gmail.com
06 November 2020 07:26 PM
नोएडा। हाल ही रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को एक आत्महत्या केस में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रिमांड की अपील की थी लेकिन अदालत ने पुलिस रिमांड की माँग को ख़ारिज करते हुए अर्नब गोस्वामी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसी बीच सोशल मीडिया पर 2 तसवीरें वायरल हो गईं. जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने अर्नब गोस्वामी की पिटाई की. कई यूजर्स ने इस तसवीर को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर भी किया है.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव गोयल ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “यकीन नहीं हो रहा कि ये अरनब गोस्वामी है. अगर ये वास्तव में सही है तो महाराष्ट्र सरकार ने कयामत के दिन को बुलावा दिया है. मैं काफ़ी चिंतित हूं.” वहीं सुधीर मिश्रा नाम के एक यूजर ने ये तसवीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि "कुछ ऐसी तस्वीरें आ रही हैं क्या यह सच्चाई है ?? क्या हिंदुत्व के सिपाही ऐसे ही मारे जाएंगे, देख लो आँख खोलकर, दो पुलिसवालों ने पैर पकड़ रखा है, एक ने सीने पर पैर रखा है....और बेल्ट से मार रहा..."
खैर, अब सवाल उठता है कि क्या वाकई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी की इस तरह पिटाई की है? इन तसवीरों की सच्चाई आप जानेंगे तो दंग ही रह जाएंगे. गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर आपको 10 जनवरी 2020 की न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट मिलेगी. जिसमें यही तसवीर चस्पा है, जो इस वक्त वायरल हो रही है. इस तसवीर में जिस शख्स की पिटाई हो रही है, वो यूपी के देवरिया ज़िले के एक पुलिस स्टेशन की है. तीन पुलिसवालों ने इस व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से पिटाई की थी. जिसका वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिसवालों को सस्पेन्ड कर दिया गया था. अब इसी वीडियो की तसवीरें सोशल मीडिया पर अर्णब गोस्वामी की पिटाई की बताकर वायरल की जा रही है.
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM