ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
17 February 2021 11:16 AM
देश में पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें हर रोज आसमान छू रही हैं। भारत में साधारण पेट्रोल अब 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल आज 100.13 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपये के करीब पहुंच चुका है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 96 रुपये हो चुका है। सरकार का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ऐसा हुआ है। लेकिन ये सच आधा है, इसका आधा सच और भी है, जो आपसे छिपाया जा रहा है।
दरअसल सच्चाई तो यह है कि ईंधन की कीमत तब भी महंगी थी जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम थीं। जबकि कीमतें कम होने से भारत में भी पेट्रोल डीजल सस्ता होना चाहिए था। इसके उलट कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बाद भी केंद्र और राज्य सरकारों ने ज्यादा टैक्स लगाना शुरू किया। सरकार ने इस अवसर का इस्तेमाल अपना राजस्व बढ़ाने के लिए किया।
वहीं अमेरिका, चीन और ब्राजील की बात की जाए तो वहां इस समय लोग पेट्रोल और डीजल पर ठीक एक साल पहले की तुलना में कम कीमत दे रहे हैं। अमेरिका में एक साल पहले के मुकाबले 7.5 प्रतिशत , चीन में 5.5 प्रतिशत और ब्राजील में 20.6 प्रतिशत कम कीमत ग्राहक चुका रहे हैं। जानकारों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के महंगे होने को खाने-पीने की चीजों के सस्ते होने ने बैलेंस कर दिया है। भले ही जनवरी में महंगाई कम रही हो लेकिन महंगा होता ईंधन लोगों को काफी परेशान कर रहा है। जहां शहरों में लोग महंगे होते पेट्रोल डीजल से ज्यादा परेशान हैं वहीं गांवों में सिंचाई के लिए महंगा होता डीजल किसानों को परेशान कर रहा है। कुल मिलाकर कच्चे तेल की क़ीमतें कम होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होती जा रही है.
RELATED ARTICLES
29 September 2023 03:49 PM
27 September 2023 03:55 PM
27 September 2023 02:13 PM
25 September 2023 12:35 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0