ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
04 June 2022 10:00 AM
सिंगर के. के, के मामले में कौन सी गलतियां हुई जो अगर ना हुई होती तो शायद आज के के जिंदा होते. के के को हार्ट अटैक आने के एक दो नहीं कई सिग्नल मिले थे जिन्हें वो नजरअंदाज करते रहे. केके की अटॉप्सी रिपोर्ट को लेकर जो शुरुआती जानकारियां सामने आ रही हैं वो ये साफ इशारा कर रही हैं कि केके की तबीयत खराब रही होगी. आइये आपको बताते हैं कि वो क्या ग़लतियां थीं, जो इग्नोर की गई. अगर ये गलतियां ना होती तो सिंगर केके बच सकते थे-
पहली ग़लती- केके के मैनेजर ने बताया कि 31 मई की सुबह केके ने उन्हें बताया था कि उन्हें थकान महसूस हो रही है. ये पहला सिग्नल था जिसे इग्नोर किया गया.
दूसरी ग़लती- सूत्रों के मुताबिक केके ने अपनी पत्नी को फोन करके ये बताया कि उन्हें बाएं कंधे और बाजू में दर्द है. ये हार्ट अटैक का बड़ा सिग्नल माना जाता है. लेकिन इसे भी केके ने इग्नोर किया.
तीसरी ग़लती- केके नजरुल मंच पर लगभग दो घंटे रहे. परफॉरमेंस के दौरान केके कई बार पसीना पोंछते और सांस लेने के लिए बाहर जाकर ब्रेक लेते दिख रहे हैं. ये सोचकर इस सिग्नल को भी नजरअंदाज कर दिया गया कि हॉल में बहुत भीड़ थी और एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था. अब सबसे बड़ी गलती जो जानलेवा साबित हो गई, तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि केके रात 8 बजकर 40 मिनट पर कॉन्सर्ट हॉल से निकल गए. लेकिन वो हॉस्पिटल जाने की जगह होटल चले गए.
चौथी ग़लती- कॉन्सर्ट हॉल से 5 मिनट की दूरी पर एक बड़ा प्राइवेट अस्पताल था और होटल 15 मिनट की दूरी पर था. अगर केके सीधे अस्पताल जाते तो बहुत मुमकिन है कि उनकी जान बच जाती लेकिन केके होटल चले गए.
पांचवीं ग़लती- होटल पहुंचते ही सोफे पर बैठते हुए वो गिर पड़े यानी यहां तक भी वो जिंदा थे. इस वक्त रात के तकरीबन 9 बजकर 15 मिनट हो रहे थे. अब ध्यान दीजिए कि जब तक वो होटल से अस्पताल पहुंचे तब तक लगभग एक घंटा और बर्बाद हो गया था. रात 10 बजकर 15 मिनट पर जब वो कोलकाता के CMRI अस्पताल पहुंचे. उनकी जान जा चुकी थी.
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM