ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
06 May 2022 03:07 PM
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीकानेर में 6 मई को 'राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान' में आज व्याख्यान रखा गया है। जिसका विषय है- 'राजस्थान इतिहास लेखन एवं प्राच्य पाण्डुलिपियां.' आज शाम 4.30 बजे इसका आयोजन एम.एन. हॉस्पिटल के सामने प्रतिष्ठान भवन में किया जाएगा। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता इतिहासविद् एवं राजस्थान राज्य अभिलेखागार के पूर्व उपनिदेशक डॉ गिरिजा शंकर शर्मा होंगे। जो “राजस्थान इतिहास लेखन एवं प्राच्य पाण्डुलिपियां “विषय पर अपने विचार साझा करेगें। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. डी.सी.जैन करेंगे।
वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी डॉ. नितिन गोयल ने बताया कि
"इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जायेगा ताकि इंटरनेशनल लेवल पर लोग इसका लाभ ले सके। ऑनलाईन मोड में इसका सीधा प्रसारण प्रतिष्ठान के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पेज पर किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम में जूम ऐप के जरिये जुड़ाव किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से जुड़ने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।"
डॉ. गोयल ने यह भी बताया कि
"प्रतिष्ठान द्वारा भविष्य में भी अपनी सुनी लिखी पढी श्रृंखला के तहत व्याख्यान, पुस्तक विमर्श, लेखक से मिलिये, भाषा कार्यशाला आयोजित किये जाने की योजना है। इससे इतिहासकर्मियों, भाषाविदों, शोधार्थियों संस्कृतिकर्मियों के ज्ञान में अभिवृद्धि होगी एवं अनुभवी-स्थापित विद्वानों के कार्यो से युवाओं में रूचि व चेतना जागृत होगी। कार्यक्रम में दिल्ली, उतरप्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, हरियाणा, गुजरात एवं अमेरिका, रूस से जिज्ञासु प्रतिभागियों की जुडने की संभावना है।"
RELATED ARTICLES
19 May 2022 04:07 PM
16 May 2022 11:44 AM
16 May 2022 11:14 AM
13 May 2022 03:08 PM