ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
18 September 2022 02:09 PM
राजस्थान में आज से ‘पल्स पोलियो अभियान’ की शुरुआत हो चुकी है। इस अभियान के तहत राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश के 21 जिलों में पोलियो से बचाव की खुराक पिलाएगी. आपको बता दें कि 0 से 5 साल तक की उम्र के 69 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई जाएगी.
इस दौरान शासन सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. पृथ्वी ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण उप अभियान दो चरणों में संचालित किये जाने हैं. इसके तहत स्वास्थ्यकर्मी पहले दिन बूथ पर और दूसरे-तीसरे दिन छूटे नौनिहालों को सम्बन्धित वार्ड के घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे. इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को द्वितीय चरण में 21 जिलों- बीकानेर, अजमेर, भीलवाडा, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, नागौर, सिरोही, टोंक, जयपुर-2, बूंदी, सीकर, बांसवाड़ा, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर एवं जोधपुर में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा.
इस साल के प्रथम चरण में 4 जिलों, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर एवं जोधपुर में 19 जून को पोलियो अभियान में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई थी. उन्होंने बताया कि निर्धारित जिलों में कुल 36 हजार 839 पोलियो बूथ लगाये जायेंगे. इसके साथ ही 4 हजार 452 ट्रांजिट टीमें और 6,424 मोबाइल टीमें गठित की गयी हैं. साथ ही 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को रविवार को पोलियो खुराक पीने से छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने की जिम्मेदारी दी गयी है.
बीकानेर में भी ‘पल्स पोलियो अभियान’ के तहत लोगों ने जमकर हिस्सा लिया और 0 से 5 साल तक की उम्र के बच्चों को '2 बूंद ज़िंदगी' की पिलाई। शहर में जगह-जगह घूम-घूमकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। ‘पल्स पोलियो अभियान’ में में भीनासर की माणक डिस्पेंसरी के रामेश्वर लाल जोशी और एसबीआई बैंक, भीनासर के मैनेजर श्रवण छाबा ने भी हिस्सा लिया। दोनों ने कई बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई।
RELATED ARTICLES
01 June 2023 06:59 PM
29 May 2023 09:45 AM
29 May 2023 08:31 AM
26 May 2023 07:00 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0