सुमित शर्मा, संपादक
khabarupdateofficial@gmail.com
17 November 2020 04:39 PM
अमिताभ की एक सुपरहिट फिल्म थी- शोले. जिसमें खलनायक गब्बर का एक डायलॉग बड़ा फेमस हुआ था. जिसमें गब्बर कहता है कि ''यहां जब बच्चा रोता है तो मां कहती है कि बेटा चुप हो जाओ नहीं तो गब्बर आ जाएगा.' यही डायलॉग गब्बर के जबरा फैन एक थाना प्रभारी ने बोला तो नौकरी पर आ गई.. अब आप पूछेंगे कि भला वो कैसे? तो आइये, आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में कल्याणपुर थाना है. वहां के इंचार्ज हैं केएल डांगी..जो कि शोले के गब्बर के मुरीद हैं.. यहां तक कि गब्बर के डॉयलॉग भी रटे हुए हैं.कल्याणपुरा इलाके में हर साल 15 नवंबर को मथना बाबा का मेला लगता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। आतिशबाजी की जाती है। इस बार कोरोना के चलते मेले के आयोजन पर रोक लगी थी। इसी को देखते हुए थाने के TI केएल दांगी सुबह गश्त पर निकले। माइक पकड़कर उन्होंने लोगों को फिल्म 'शोले' का डायलॉग सुनाना शुरू कर दिया। इस वीडियो में साफ तौर डांगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि '50-50 कोस दूर जब बच्चा रोता है, तो मां कहती है कि बेटा चुप हो जा, नहीं तो केएल दांगी आ जाएगा।'
दांगी के गब्बर वाले डायलॉग का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते उनका यह वीडियो वायरल हो गया. मामला SP आशुतोष गुप्ता तक पहुंच गया तो उन्होंने दांगी को नोटिस जारी कर दिया। SP ने कहा, 'लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करवाना पुलिस का काम है। TI का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है। चूंकि पुलिस अधिकारी को ऐसी भाषा का प्रयोग करना शोभा नहीं देता, इसलिए नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।'
मामला बढ़ता देखकर दांगी ने भी सफाई दी कि "मेले के लिए हम लोगों को समझाने गए थे। इस बीच हम अपने सहकर्मी से बात कर रहे थे। माइक चालू रह गया। आपसी बातचीत के दौरान ही ये डायलॉग बोला था। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। अभी हमें नोटिस की कॉपी नहीं मिली है। कॉपी मिलने के बाद अपना पक्ष रख देंगे।" खैर, एक सवाल तो हम भी डांगी से पूछना चाहेंगे कि जब डायलॉग ही बोलना था तो क्यों किसी हीरो का नहीं बोला, पुलिस को खलनायक का डायलॉग ही क्यों पसंद आया? सवाल गहरा है, जवाब सोचकर दीजियेगा.
RELATED ARTICLES
21 March 2023 01:49 PM
20 March 2023 03:07 PM
20 March 2023 12:27 PM
20 March 2023 08:43 AM