ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
28 February 2021 01:14 PM
कुछ दिन पहले देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी खड़ी मिली थी. पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने इसकी जिम्मेदारी ले ली। आतंकी संगठन ने खुद आगे आकर सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी पोस्ट की है। जिसमें संगठन ने जांच एजेंसी को चैलेंज किया है और पैसों की डिमांड करते हुए लिखा कि "यह सिर्फ ट्रेलर है और पिक्चर अभी बाकी है। रोक सको तो रोक लो। तुम कुछ नहीं कर पाए थे, जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। तुम्हें मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो, जो तुम्हें पहले बोला गया है।"
संगठन के इस धमकीभरे दावे की मुंबई पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में इसे आतंकी संगठन का पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है। मामले की छानबीन से जुड़े आतंकवाद निरोधक दस्ते के मुताबिक अब तक की छानबीन में जो सबूत मिले हैं, उससे लगता है कि यह किसी आतंकी संगठन की हरकत नहीं है।
वैसे आपको बता दें कि पुलिस ने इस गाड़ी के मालिक का पता लगा लिया है. यह गाड़ी मनसुख हिरेन नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। हिरेन के मुताबिक 17 फरवरी की शाम को उनकी गाड़ी खराब हो गई थी. ऐसे में उन्होंने ऐरोली ब्रिज के पास सड़क के किनारे खड़ी कर दी। अगले दिन वे कार लेने गए तो वह नहीं मिली। यह कार चुराने के बाद आरोपियों ने गाड़ी की नंबर प्लेट बदल दी थी और चेसिस नंबर खुरच दिया था। इसके बावजूद पुलिस गाड़ी मालिक की पहचान करने में कामयाब हो गई। इसी गाड़ी से 20 नंबर प्लेट भी मिली थीं। इनके नंबर मुकेश अंबानी के स्टाफ की गाड़ियों के नंबर से मिलते-जुलते हैं। आशंका है कि आरोपी लंबे समय से उनके काफिले का पीछा कर रहे थे।
RELATED ARTICLES
10 April 2021 10:42 AM
08 April 2021 05:07 PM
08 April 2021 04:47 PM
08 April 2021 12:56 PM