ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
29 May 2023 08:31 AM
बीकानेर/राजकोट
राजकोट में विशेषज्ञ समिति ने सर्वसम्मति से पहले 'राष्ट्रीय गौ उद्यमिता प्रोत्साहन पुरस्कार' की घोषणा कर दी है। यह पहला पुरस्कार जीसीसीआई के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया को दिया जायेगा। राजकोट में 4 दिवसीय 'गौ टेक एक्सपो' के समापन कार्यक्रम के मंच से उनके नाम की घोषणा कर दी गई। उन्हें यह पुरस्कार 'राजस्थान गौ सेवा परिषद' द्वारा राजस्थान गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल कोठरी जी की स्मृति में दिया जायेगा। गौरतलब है कि कोठारी जी द्वारा 'गौ संवर्धन और गौ उद्यमिता' के क्षेत्र में किये गये कार्य विशिष्ट स्थान रखते हैं। डॉ. कथीरिया को पुरस्कारस्वरूप एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किये जायेंगे।
राजस्थान गौ सेवा परिषद हर 2 साल से गौ आधारित उद्यमिता में विशेष काम करने वाली संस्थाओं, सरकारों, व्यक्तियों को यह राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार देने की घोषणा करती है। GCCI की अनुशंसा पर यह पुरस्कार राजस्थान गौ सेवा परिषद की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति के अनुमोदन से घोषित किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
12 अप्रैल को राजस्थान गौ सेवा परिषद का सम्मेलन, 750 किसान-गोपालक लेंगे हिस्सा
22 March 2023 02:40 PM
29 September 2023 03:49 PM
27 September 2023 03:55 PM
27 September 2023 02:13 PM
25 September 2023 12:35 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0