ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
15 July 2021 03:22 PM
गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर... जहां के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगता है. 15 जुलाई को यहां कुछ ऐसा घटित हुआ, जिसे लोग चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं.
हुआ यूं कि 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे द्वारकाधीश मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी.. आलम यह था कि मंदिर के गुंबद पर फहरा रही 52 गज की ध्वजा फटकर कातर-कातर हो गई. जिस वक़्त बिजली गिरी, उस वक्त मंदिर में भक्तों की भीड़ जमा थी. लेकिन इसे भगवान का आशीर्वाद कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि मंदिर में मौजूद किसी भी भक्त के जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ।
अब मंदिर की ध्वजा की बात करें तो इसका एक खास महत्व है. यह भारत का पहला ऐसा मंदिर है, जहां दिन में तीन बार 52 गज की ध्वजा चढ़ाई जाती है। वहीं लोगों का कहना है कि यहां पहली बार मंदिर पर बिजली गिरि है भगवान द्वारकाधीश ने लोगों को बचाया ऐसा कई बार हुआ है कि द्वारकाधीश ने शहर के लोगों को बड़े हादसे से बचाया है। आपका इस घटना पर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM