ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
30 October 2020 06:53 PM
हेम शर्मा
ख़बर अपडेट, नोएडा।
अभी कुछ ही महीनों पहले राजस्थान कांग्रेस में सियासी भूचाल आया था. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष 'पायलट' ने ऐसा 'टेक ऑफ' किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पसीने छूट गए थे. लेकिन 'जादूगर' भी ठहरे पक्के सियासतदां. ऐसा जादू डाला रे, कि सुरमई है अब उजाला रे. समय बीता और सारे तूफ़ान शांत हो गए. अब बारी आई- नए चक्रव्यूह के रचने की.
'पायलट' की सीट पर गोविंद डोटासरा डट गए हैं. उनके प्रदेशाध्यक्ष बनाने के साथ ही प्रदेश संगठन का रूप बदला-बदला सा नजर आने लगा है. प्रदेश संगठन में आमूलचूल बदलाव के बाद अब संगठन को सशक्त करने की कवायद चल रही है. कांग्रेस ज़िला और ब्लॉक स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना चाहती है. स्थानीय जनहित के मुद्दों को संगठन के जरिए चिन्हित करके, काम से पार्टी की नई छवि ईजाद करना चाहती है. मौक़ा अच्छा है, जिसे भून लेने का 'मौक़ा' कोई कांग्रेसी नहीं छोड़ना चाहता. फिर चाहे बात निगम बार्ड की नियुक्तियों की हो या फिर संगठन के पदों की. हर कोई अपना सियासी सिट्टा सेंकने की कोशिशों में लगा है. वफादारी और भीतरघात के खेल का असर सत्ता और संगठन के नए गठन में दिखाई देना लाजमी है.
बस ! थोड़ा सा और इंतेज़ार कीजिएगा. नया साल आते-आते प्रदेश कांग्रेस की सत्ता का रूप बदला हुआ नजर आएगा. मुमकिन है कि प्रदेश संगठन को जिला संगठन से समन्वय, पदाधिकारियों को दिशा निर्देश और पदाधिकारियों को महत्व देकर संगठन को सशक्तिकरण की तरफ ले जा सकता है. हर ज़िले और ब्लॉक में पार्टी के सक्रिय 4-5 युवाओं की पहचान करके संगठन को नई दिशा देने की कवायद संगठन को नया रूप दे सकता है। हर जिले से 4-4 योग्य कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यालय में बुलाकर पार्टी की नीति और कार्य योजना के प्रशिक्षण से सालभर में हजारों कार्यकर्ताओं की नई टीम तैयार हो सकती है. इस तरह जल्द ही राजस्थान कांग्रेस एक ऐसा चक्रव्यूह तैयार करने की जद्दोजहद में लगी है, जिसे भेद पाना बीजेपी के बूते की बात न हो, शायद.
बहरहाल, अब देखने वाली बात यह होगी कि राजस्थान में कांग्रेस का यह नया अवतार बीजेपी को कितनी टक्कर देगा? क्या कांग्रेस की यह कवायद बीजेपी की देश को कांग्रेस विहीन करने की चुनौती को नेस्तेनाबूत कर देगी? क्या कांग्रेस की यह व्यूह रचना भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान की मजबूत खंभा ठोक देगी? समय इसका जवाब लेकर आ रहा है.
RELATED ARTICLES
सम्मेलन मे ऊर्जा मंत्री,राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष,कुलपति क्या बोले
26 December 2020 06:59 PM
21 January 2021 07:08 PM
27 December 2020 06:28 PM
26 December 2020 06:59 PM
18 December 2020 10:59 PM