ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
02 February 2021 01:37 PM
बीकानेर की केईएम रोड. या यूं कहें कि शहर की सबसे बिजी रोड, जहां के मैन मार्केट में देर रात एक तेज़ रफ़्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई. यह टक्कर इतनी तेज़ थी कि इस टक्कर से खंभा भी गिर गया. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे फौरन वहां मौजूद लोगों ने पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं जबकि दूसरा व्यक्ति अस्पताल में नहीं है. उसका पता लगाया जा रहा है.
ख़बर खालिस इतनी ही नहीं है. इस हादसे के बाद इस इलाक़े की बत्ती भी गुल हो गई. जिससे इस इलाक़े के बाशिंदों को ख़ासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शिकायतों के बाद मंगलवार सुबह बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने नया खंभा लगाकर आपूर्ति को सुचारू किया.
बहरहाल, चश्मदीदों के मुताबिक़ ये हादसा देर रात का है. जब खजांची मार्केट के पास ये कार बेक़ाबू हो गई और सड़क से काफी दूर लगे एक खंभे से टकरा गई. भले ही इस हादसे में इस इलाके की बत्ती गुल हो गई लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ. लेकिन इसे लापरवाही का नाम तो ज़रूर दिया जा सकता है. अब यह सवाल भी तो उठता है कि आखिर यह लापरवाही किसकी थी?
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM