ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
18 December 2022 08:58 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही है. यह यात्रा इस समय राजस्थान में है. 19 दिसंबर को यह यात्रा अलवर में प्रवेश करेगी. इस रैली में शामिल होने के लिए बीकानेर शहर से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक टीम बस के द्वारा अलवर रवाना हुई है। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
आपको बता दें कि यह रैली सुबह करीब दस बजे दौसा सीमा से सटे राजगढ़ के सुरेर की ढाणी में प्रवेश करेगी. जहां अलवर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और शकुंतला रावत, मेवात बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा.
ढाणी में यात्रा का लंच रखा गया है. जिसमें ए बी और सी तीन कैटेगरी में व्यवस्था की जा रही है. ए कैटेगरी में राहुल गांधी और उनकी टीम में शामिल करीब दो सौ लोगों के खाने की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा बी कैटेगरी में मंत्री और अन्य वीआईपी रहेंगे. इसके अलावा सी कैटेगरी में राज्य और जिले के अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे. यहां करीब दस हजार से ज्यादा लोगों के खाने का इंतजाम किया जा रहा है.
RELATED ARTICLES
29 September 2023 03:49 PM
27 September 2023 03:55 PM
27 September 2023 02:13 PM
25 September 2023 12:35 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0